प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने वाले को अदालत से राहत नहीं

सहारनपुर जेएनएन। फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित की अग्रिम जमान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:08 PM (IST)
प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने वाले को अदालत से राहत नहीं
प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने वाले को अदालत से राहत नहीं

सहारनपुर, जेएनएन। फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित की अग्रिम जमानत याचिका को सत्र न्यायाधीश अश्विनी त्रिपाठी की अदालत ने पर्याप्त आधार न मानते हुए शुक्रवार को निरस्त कर दिया। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने विरोध किया था।

भाजपा महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई ने आठ अगस्त 2021 को थाना सदर बाजार में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि चरणप्रीत सिंह छाबड़ा पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी गुरु नानक बायज इंटर कालेज, अम्बाला रोड पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। वह कभी अपने को आम आदमी पार्टी, कभी समाजवादी पार्टी, कभी कांग्रेस और कभी किसान यूनियन (बेदी) आदि से जुड़ा बताता है। चरणप्रीत के इस आचरण से समाज में विद्वेष फैल रहा है। उधर, चरणप्रीत ने कहा है कि वह पहले भाजपा में था। उसे वापस लाने के लिए ये दबाव बनाया जा रहा है। उसने कोई अमर्यादित टिप्पणी नहीं की। विवेचक ने बताया कि आरोपित विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है।

आयकर कर्मचारी संघ के अनिल अध्यक्ष, संतोष सचिव बने

सहारनपुर: आयकर कर्मचारी महासंघ के नए पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। अनिल कुमार वर्मा अध्यक्ष, संतोष कुमार सचिव चुने गए।

कोर्ट रोड स्थित आयकर कार्यालय पर निर्वाचन अधिकारी प्रभजीत कौर हांडा की देखरेख में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। अनिल कुमार वर्मा अध्यक्ष, संतोष कुमार सचिव, आशीष कुमार यादव कोषाध्यक्ष, दिनेश चंद्र तथा देवलीना शर्मा सदस्य चुने गए। बाद में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुजफ्फरनगर आयकर कार्यालय से रीजनल अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, सचिव अमिताभ श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अ संजीव शुक्ला के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी