तीतरो टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

खेड़ा अफगान में चल रहे अफगान डे नाइट वालीबाल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। जिसमें तीतरों की टीम ने खुजनावर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता में 32 गांव की टीमों ने हिस्सा लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:21 PM (IST)
तीतरो टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट
तीतरो टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

सहारनपुर, जेएनएन। खेड़ा अफगान में चल रहे अफगान डे नाइट वालीबाल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। जिसमें तीतरों की टीम ने खुजनावर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता में 32 गांव की टीमों ने हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डाक्टर साजिद खान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद अहमद ने विजेता टीम को नगद धनराशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। डा. साजिद खान ने कहा कि खेल जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ ही शारीरिक व्यायाम भी होता है। इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। इस मौके पर बाबर खान, शोएब अंसारी, शफकत खान, अब्दुल्ला खान, शराफत खान, सुहेल राजा, तारिक खान, शब्बू, तबरेज, शहजाद खान, अजीज सोनी, बाबर, आमिर खान आदि उपस्थित रहे।

खेल से बढ़ता है प्रेम व सौहार्द : परीक्षित चौधरी

अंबेहटा नगर के शेरमऊ रोड स्थित केल्विन क्रिकेट एकेडमी में अमन सैनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सपा नेता परीक्षित चौधरी ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेल को मात्र खेल की भावना से ही खेले। इस प्रकार के आयोजन से आपस मे भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। इससे पूर्व सपा नेता ने स्वर्गीय अमन सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि गत माह युवा खिलाड़ी अमन सैनी का अंबेहटा में एक दुर्घटना में देहांत हो गया था, जिसकी याद में केल्विन क्रिकेट एकेडमी द्वारा मेमोरियल मैच का आयोजन किया गया। युवा नेता धर्मवीर खटाणा ने भी खिलाडि़यों को संबोधित किया। कोच सचिन सैनी व डायरेक्टर डा.पुष्कर सैनी ने आंगतुको को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान रविश राठी, मोहसीन अहमद, विनय चौधरी, वीशु चौधरी, सचिन राणा, प्रवीन सैनी, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी