मांगों को लेकर धरने पर गरजे शिक्षक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर धरना दिया। बाद में मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:44 PM (IST)
मांगों को लेकर धरने पर गरजे शिक्षक
मांगों को लेकर धरने पर गरजे शिक्षक

सहारनपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर धरना दिया। बाद में मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

शनिवार को चकरोता रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान बचाने एवं उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए संगठन कृत संकल्प है। पुरानी पेंशन योजना ही शिक्षकों के भविष्य के लिए एकमात्र विकल्प है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा व डा.सुशील पुंडीर ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। धरने को मंडल अध्यक्ष हरिपाल सिंह, मंत्री राजेश्वर बंधु, जिलाध्यक्ष डा.सादाराम, जिला मंत्री रवि गुप्ता ने भी संबोधित किया। बाद में 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाध्यक्ष डा.अरुण कुमार दुबे को सौंपा गया। धरने पर प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता, सत्यवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डा.अरविद शर्मा, अरुण गौतम, राजेंद्र सिंह चौहान, सुषमा राजपूत, राजेश त्यागी, दीपक गुप्ता, ब्रिजेश पुंडीर, इंदु रानी, दिनेश शर्मा, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।

पुस्तकालय को गुर्जर इतिहास की पुस्तकें उपलब्ध कराई

सहारनपुर। आदर्श गुर्जर परिवार भारत की ओर से राजकीय पुस्तकालय को गौरवशाली गुर्जर इतिहास से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं।

चकरोता रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप चौधरी का शाल ओढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सांसद ने कहा कि गुर्जर जाति का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन वह इतिहास या तो लिखा ही नहीं गया या उसे छिपा दिया गया। किन्तु अब यह इतिहास प्रमाणिक रूप से सामने आ रहा है, जिस पर हम सबको गर्व करना चाहिए। संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या शोभा चौधरी, सोनिया पंवार, चंचल, आशु, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष चौधरी रविद्र पंवार लोकेश गुर्जर, तेजपाल, रणसिंह पोसवाल, सुरेश कुमार, हिमांशु तोमर, अजय, कुलदीप चौहान, डा. रणवीर सिंह, मोहित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी