बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

गंगोह में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें महान चितक बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:16 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें महान चितक बताया।

बुधवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस था। मोहल्ला बाहुद्धीन में भाजपा नगर इकाई मंत्री उमा शर्मा के आवास व अन्य स्थानों पर हुए कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने कहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान चितक व शिक्षाविद् थे। उन्होंने अक्तूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। वर्ष 1953 में वह प्रतिबंध के बावजूद कश्मीर गए थे, जहां उन्हें हिरासत में लेने के बाद नजरबंद कर लिया गया था। 23 जून को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में नगर उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, सुशील धीमान, कविता, गौरव, रविद्र सैनी, युवा नेता अंकुर भारती आदि शामिल रहे। भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला द्वारा भी अपने कार्यालय पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। योगेश रोहिला ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। चित्र पर माल्यार्पण कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।

फोटो-30

भाजपाइयों ने मनाया डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

-डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत : महेंद्र सैनी

संवाद सहयोगी, देवबंद : बुधवार मोहल्ला सैनी सराय में हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। डा. मुखर्जी अपने प्रण पर सदैव अडिग रहे और एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान का विरोध करते रहे। उन्होंने जनसंघ की नींव डालते हुए नेहरू सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियों को अपना कर भारतीय जनता पार्टी परचम लहरा रही है। इस दौरान विपिन गर्ग, नितिन गुप्ता, वैभव अग्रवाल सहित मंडल पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी