अवैध खनन, परिवहन से 10 ह•ार लोगों के सामने जीविका का संकट

स्टोन क्रेशर स्वामियों ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। जिसमें शिकायत की कि स्टोन क्रेशर उद्योग के सामने खनन माफिया ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है जिससे इस उद्योग से जुड़े लोगों के सामने जीवन यापन का सवाल खड़ा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:20 PM (IST)
अवैध खनन, परिवहन से 10 ह•ार लोगों के सामने जीविका का संकट
अवैध खनन, परिवहन से 10 ह•ार लोगों के सामने जीविका का संकट

सहारनपुर, जेएनएन। स्टोन क्रेशर स्वामियों ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। जिसमें शिकायत की कि स्टोन क्रेशर उद्योग के सामने खनन माफिया ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है, जिससे इस उद्योग से जुड़े लोगों के सामने जीवन यापन का सवाल खड़ा हो गया है। अवैध खनन परिवहन से 10 हजार लोगो के सामने जीविका का संकट खड़ा हो गया है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सहारनपुर में 85 स्टोन क्रेशर से प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से 19 हजार लोग जुड़े हैं। हरियाणा राज्य के जनपद यमुनानगर एवं उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जनपद से आने वाले अवैध खनन एवं फर्•ाी परिवहन प्रपत्र द्वारा हो रहे खनन परिवहन की वजह से स्टोन क्रेशर बंदी के कगार पर पहुंच गया है। हरियाणा एवं उत्तराखंड राज्य से आ रही खनन सामग्री की जनपद सहारनपुर में प्रवेश मार्गो पर उचित जांच नही होने से ऐसा हो रहा है। शासन द्वारा अन्य राज्यों से खनन सामग्री के प्रवेश करने पर 50 रुपये प्रति घनमीटर के उपकर लगाया गया है। प्रत्येक सीमावर्ती जनपद में चेकगेट लगाने के आदेश किये गए हैं। इससे राजस्व की भी हानि हो रही है। इतना ही नही स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्टोन क्रेशर स्वामियों को बेवजह परेशान किया जाता है, उनके ऊपर झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जाते हैं। सहारनपुर के अधिकारीगण जनपद सहारनपुर में हरियाणा से आने वाले खनन पर कृपा और स्टोन क्रेशर उद्योग पर सख्ती किसी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं, जिसकी जांच कराकर दण्डात्मक कार्यवाही आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में जनपद सहारनपुर के स्टोन क्रेशर उद्योग का चौपट होना तय है।

chat bot
आपका साथी