भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

रामपुर मनिहारान स्थित गोचर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:30 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान स्थित गोचर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

गोचर महाविद्यालय मे नेहरू युवा केंद्र व गोचर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति ,राष्ट्र विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबका साथ, सबका विकास, रखा गया जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। छात्रा रितिका, नीतिका ,तनू ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ जेपी सिंह, डॉक्टर प्रभात कुमार, डॉ अशोक, योगेश कुमार ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीतिका ने किया।

शहरी आजीविका मिशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सड़क दूधली: चकहरेटी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है।

गुरुवार को जनता रोड स्थित चकहरेटी में लगे शिविर का शुभारंभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने फीता काटकर किया। इसके बाद इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़कर खुद को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकती हैं। मिशन द्वारा पापड़ उद्योग, धूपबत्ती, झाड़ू बनाना आदि जैसे कई प्रकार के घरेलू उद्योग अपनाकर महिलाएं स्वयं का कारोबार कर परिवार की आजीविका चलाने में मदद कर सकती हैं। डा. एसएमएस यादव व शहरी विकास आजीविका केंद्र के प्रबंधक प्रदीप यादव ने कहा कि मिशन द्वारा इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर परिवार की आजीविका चला सकती हैं। शिविर में सीमा नौटियाल, पंकज देवी, हेमलता, अनुराधा, उमेश, गीता, शिवानी पाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी