प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का किया सम्मान

बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चित्रकला निबंध कविता व कैलीग्राफी प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:55 PM (IST)
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का किया सम्मान
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का किया सम्मान

सहारनपुर, जेएनएन। बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चित्रकला, निबंध, कविता व कैलीग्राफी प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा कराई गई चित्रकला, निबंध, कविता और कैलीग्राफी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिता में 430 बच्चे शामिल रहे थे। प्रतियोगिताओं को तीन तीन ग्रुप में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस और संस्थापक आस्विन टेरेंस के निर्देशन में हुआ। संस्था उपाध्यक्ष राहुल गुनदेव ने कहा बेटियां ईश्वर का दिया अनमोल वरदान हैं, वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी होती हैं, हमें उनकी प्रतिभा को सदैव निखारते हुए पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना चाहिए। संस्था सचिव खेमचंद सैनी ने कहा वह मां-बाप खुशनसीब होते हैं, जिनकी बेटियां होती हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गगनदीप, निधि राणा, काजल चोपड़ा और शगुन खन्ना रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयुष जैन, गीता चौहान, जॉनी वर्मा, जसपाल भट्टी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी