वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नानौता (सहारनपुर) : नगर के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव-2019 के समापन पर आयो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:36 PM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नानौता (सहारनपुर) : नगर के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव-2019 के समापन पर आयोजित निबंध, मेंहदी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डा. रवि प्रकाश द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा. रवि प्रकाश द्वारा भारतीय संस्कृति एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कर डा. ओमकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक सतत रूप से कार्य करने का आहवान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में बरखा व वेदपाल, अमृता व चमन लाल, सुकृति व संजय कुमार तथा मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी व नरेंद्र कुमार, सिमरन व विजेंद्र कुमार तथा आरजू व शहरान अहमद तथा, वाद-विाद प्रतियोगिता में छाया शर्मा व सत्यपाल शर्मा, सुकृति चौधरी व संजय कुमार तथा मांगे राम व कंवरपाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य डा. रवि प्रकाश द्वारा पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा. योगेन्द्र कुमार,डा. राजेश कुमार ,डा. मनीष कुमार,डा. गरिमा चौधरी, विवेक कुमार व गोविंदा आदि उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नागल: राजकीय महाविद्यालय कोटा में दो दिवसीय अष्टम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंकना आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को विद्यालय प्राचार्या अंजू सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता असफलता के बजाय अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतू निरन्तर प्रयास करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में मोहनी, 400 मीटर दौड़ में सुलेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में नीटू, लंबी कूद में तबस्सुम, ऊंची कूद में लक्ष्मी, गोला फेंक में राखी सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राखी सैनी को क्रीड़ा चैंपयिन घोषित किया गया। इस मौके पर डा. प्रताप सिहं रावत, डा. पूनम यादव, दिलशाद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी