मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुराए

थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर मजरा रायपुर में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख नकद व करीब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:12 PM (IST)
मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुराए
मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुराए

सहारनपुर, जेएनएन। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर मजरा रायपुर में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख नकद व करीब 80 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे। तहरीर दे दी गई है।

गांव के शफीक पुत्र अब्दुल सलाम ने तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह परिवार सहित कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव कादरपुर में रिश्तेदारी में गया था। घर के मेन गेट सहित सभी कमरों पर ताले लगे हुए थे। रात में किसी समय चोरों ने पहले मेन गेट और इसके बाद सभी कमरों व अलमारियों के ताले तोड़ दिए। उसने बताया कि चोर घर डेढ़ लाख रुपये व करीब 80 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। सुबह पड़ोसी के द्वारा दी गई सूचना पर वह परिवार सहित घर पहुंचा। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने चोरी खुलासा करने की मांग की है। चोरी की योजना बनाते चार धरे

संवाद सूत्र, नागल : थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार लोगों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के विरुद्ध देवबंद थाने में कई मामले दर्ज हैं। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे उप निरीक्षक खूब सिंह पुलिस टीम के साथ गांव गंझेड़ी की ओर गश्त कर रहे थे कि गांव के कब्रिस्तान के पास चार युवक दिखाई दिए जो बैठे चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को अपना नाम गफ्फार पुत्र जुल्फिकार, गयूर पुत्र अल्लारखा, अखलाक पुत्र अयूब गांव बनेड़ा खास थाना देवबंद एवं मुंतजीर पुत्र रुस्तम गांव गंझेड़ी थाना नागल बताया। तलाशी में पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, दो जिदा कारतूस व तीन छूरी बरामद की है। गफ्फार पर देवबंद थाने के 15 मुकदमे लूट, गोकशी, पुलिस मुठभेड़, चोरी, गैंगस्टर के दर्ज हैं। बाकी तीनों पर भी 2-2 मुकदमे देवबंद थाने में दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी