अंतरविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

शहर स्थित डीएवी प्रबंध समिति के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कलस्टर-तीन डीएवी अंतरविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत आगाज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:38 PM (IST)
अंतरविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज
अंतरविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

सहारनपुर, जेएनएन। शहर स्थित डीएवी प्रबंध समिति के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कलस्टर-तीन डीएवी अंतरविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत आगाज हो गया है। वालीबॉल, खो-खो, योगा, बॉक्सिग, ताईक्वांडो, फुटबाल, तैराकी, लांगजंप आदि में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को सोनिया विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल-नियमों के पालन की शपथ दिलाई, जिसके बाद स्पर्धा शुरू कराई गई। उन्होंने स्कूल की बॉक्सिग व जूड़ो टीमों को सीबीएसइ नेशनल स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने तथा तुषार शर्मा व विपुल पुंडीर को सीबीएसइ नेशनल में जूड़ो टीम के चयन पर बधाई दी। प्रतियोगिता में वालीबॉल, खो-खो, योगा, बॉक्सिग, ताईक्वांडो, फुटबाल, तैराकी, लांगजंप, हाइजंप, शॉटपुट, रिले रेस-100, 200, 400 तथा 800 मीटर में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डीएवी सोनिया विहार, डीएवी रामपुर मनिहारान, डीएवी रसूलपुर, डीएवी गंगोह तथा डीएवी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की टीम शामिल रही। इस मौके पर डीएवी मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य एके मोहन, रामपुर मनिहारान के प्रधानाचार्य सतेंद्र शुक्ला, गंगोह के प्रधानाचार्य पीके शर्मा, वालीबॉल रेफरी शुभम पांचाल, आकांक्षा शर्मा, खो-खो में राघव आहुजा, रेखा, नीतू, सुनील, अभिषेक राठौर, बृजेश पांडे, आकाश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी