बैडमिटन में नंदनी व वालीबाल में स्टेडियम ने बाजी मारी

जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 में सोमवार को वालीबाल व बैडमिटन अंडर-25 के मुकाबले खेले गए। बैडमिटन में नंदनी शर्मा व वालीबाल में स्टेडियम की टीम ने जीत हासिल कर बाजी मारी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:06 PM (IST)
बैडमिटन में नंदनी व वालीबाल में स्टेडियम ने बाजी मारी
बैडमिटन में नंदनी व वालीबाल में स्टेडियम ने बाजी मारी

सहारनपुर, जेएनएन। जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 में सोमवार को वालीबाल व बैडमिटन अंडर-25 के मुकाबले खेले गए। बैडमिटन में नंदनी शर्मा व वालीबाल में स्टेडियम की टीम ने जीत हासिल कर बाजी मारी।

वालीबाल पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में ग्रीन फिल्ड एकेडमी को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम सहारनपुर ने 21-17 से तथा दूसरे सेमी फाइनल में नन्हेड़ा असी ने महाराजा सूरजमल स्कूल शामली को 15-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच स्पो‌र्ट्स स्टेडियम व नन्हेड़ा आसी के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम टीम ने 25-14 से जीत दर्ज करा फाइनल अपने नाम कर लिया। बालिका वर्ग बैडमिटन अंडर-25 में पहला सेमी फाइनल नंदनी शर्मा व अर्शिया दुआ के बीच हुआ, जिसमें नंदनी शर्मा ने 21-16 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल शिवानी चौधरी व निकिता के मध्य हुआ, जिसमें शिवानी ने 21-11 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में शिवानी चौधरी के खेलते समय पुरानी चोट उभर आने के कारण उन्हें मैच बीच में छोड़ना पड़ा।

तब नंदनी को विजेता तथा शिवानी को उप विजेता घोषित किया गया। इसी आयुवर्ग के बालक वर्ग का क्वाटर फाइनल मैच राजवर्धन ग्रोवर व आकाश त्यागी, तरूण श्रीवास्तव व कुश शर्मा, ध्रुव अग्रवाल व ध्रुव कुमार, के बीच खेले जा रहे है। निर्णायक मंडल में वर्तिका त्यागी, मनीष कुमार, अंशुल कुमार, तान्या शर्मा, संदीप पुंडीर, सपना गोस्वामी, मोहित मुस्तकीम शामिल रहे। विजेता खिलाड़ियों को सेंट मैरी प्रधानाचार्य सिस्टर अगस्ता मैरी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान नगर विधायक संजय गर्ग, डा. हरवीर चौधरी, डा.नेहा, वाईपी दास, लोकेश कुमार, अंजली चौधरी, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी