स्टेडियम बना मिनी ओलंपिक-2021 हैंडबाल फाइनल विजेता

जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 खेल प्रतियोगिताओं में गुरुवार को महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:35 PM (IST)
स्टेडियम बना मिनी ओलंपिक-2021 हैंडबाल फाइनल विजेता
स्टेडियम बना मिनी ओलंपिक-2021 हैंडबाल फाइनल विजेता

सहारनपुर, जेएनएन। जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 खेल प्रतियोगिताओं में गुरुवार को महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ने जेवी जैन कालेज को परास्त कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ केएलजी प्रधानाचार्य बबीता सरीन व जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग, व डा. एके गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रथम सेमीफाइनल सोफिया क्लब व स्पोट्रर्स स्टेडियम मुजफ्फर नगर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें मुजफ्फरनगर टीम ने 18-14 से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में जेवी जैन कालेज ने दूसरी टीम नहीं आने के कारण वाकओवर हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम की टीम ने जैन कालेज को 11-7 से परास्त कर फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया। निर्णायक मंडल में नीतू सैनी, मनीष कुमार, विवेक मैथ्यूज, रहे। इस दौरान अरविद कुमार, आमेर सिद्दीकी, सपना गोस्वामी, शौर्य गुप्ता, पप्पन आदि मौजूद रहे। संचालन आयोजन सचिव डा. संदीप गुप्ता ने किया।

अभ्यास मैच में सांई एकेडमी ने हासिल की जीत

सहारनपुर: सांई एकेडमी व रायल एकेडमी के बीच ज्ञान कलश स्कूल के मैदान पर खेले गए अभ्यास क्रिकेट मैच में अभिषेक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सांई एकेडमी ने जीत हासिल की। 40-40 ओवर के मैच में टास जीतकर सांई एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए, जिसमें अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का योगदान दिया तथा यासिर ने 97 रनों की पारी खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने साझेदारी में 180 रन बनाए। इसके अलावा आशू ने 32, अनमोल-19 तथा राजवीर का 18 रनों का योगदान रहा। रायल एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने 66 रन देकर दो विकेट, निखिल ने 79 रन देकर 2 विकेट तथा कुंज ने भी दो विकेट लिए। बड़ा लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी को उतरी रायल एकेडमी की टीम ने पहले विकेट की साझेदारी में 73 रन बनाए, जिसमें अजय के 59 का योगदान रहा। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया तथा पूरी टीम 172 रन के स्कोर पर आउट हो गई। सांई एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 11 रन देकर चार विकेट लिए, राजबीर ने 2 विकेट लिए। मैन आफ दा मैच अभिषेक रहे।

chat bot
आपका साथी