खो-खो प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर विजेता

जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में सोफिया सीनियर स्कूल ने जीत हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:42 PM (IST)
खो-खो प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर विजेता
खो-खो प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर विजेता

सहारनपुर, जेएनएन। जेवी जैन कालेज में चल रहे मिनी ओलंपिक-2021 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में सोफिया सीनियर स्कूल ने जीत हासिल की है।

कालेज ग्राउंड पर प्रतियोगिता का शुभारंभ उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील पुंडीर व प्रदीप चौधरी तथा नगर विधायक संजय गर्ग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। महिला खो-खो के सेमीफाइनल मैचों में पहले मुकाबले में सोफिया जूनियर को जनता इंटर कालेज ने 8-5 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में सोफिया सीनियर स्कूल ने मूवमेंट क्लब को 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सोफिया सीनियर स्कूल ने जनता इंटर कालेज को 8-6 से परास्त कर जीत हासिल की। उधर टेबल टेनिस के मुकाबले बालक व बालिका अंडर-15 व अंडर-25 में खेले गए। अंडर-15 बालक वर्ग में सिवाक सिंह प्रथम तथा शौर्य अरोड़ा दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वाणी पराशर प्रथम व मंशा रेलिया दूसरे स्थान पर रही। अंडर-25 बालक वर्ग में क्षितिज अरोड़ा प्रथम तथा अक्षत अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे। बालिका वर्ग में रावी सेठी प्रथम तथा महिमा ग्रोवर दूसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में अलंकार किशोर, ध्रुव अरोड़ा, तेजस्वी चौहान, नीतू सैनी, नैना कश्यप राहुल अरोड़ा आदि रहे। संचालन डा. संदीप गुप्ता ने किया।

बाडी बिल्डिग में शारिक प्रथम

मिनी ओलंपिक-2021 के दौरान गत देर शाम आयोजित बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर विधायक संजय गर्ग व शिक्षक एमएलसी पुत्र श्रीचंद शर्मा, मेयर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से हनुमानजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता के 55 किग्रा भार वर्ग में शारिक ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अनिल द्वितीय व रविकुमार तृतीय स्थान पर रहे। 60 किग्रा में वसीम प्रथम, अब्दुल द्वितीय, तथा फारूख तृतीय रहे। 70 किग्रा में इनाम, इंतखाब, तथा आशु, 75 किग्रा में अभिषेक दीक्षित, मुकुल व तथा तनवीर, 75 प्लस वर्ग में आमिर, गुल्लू व हिमांशु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में बलबीर सिंह, हरबंस, केके डंग, वितेन्द्र पंवार, अशोक सक्सेना, शामिल रहे। इस दौरान डा. एके गुप्ता, सुषमा बजाज, मोहित जैन, सोहेल राणा, संजना ढलक, विवेक पंवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी