अकाली दल सांसद पर भड़का सिख समाज

देवबंद (सहारनपुर) : पंजाबी समाज की बैठक में अकाली दल सांसद प्रेम ¨सह चंदू के सहारनपुर दंगों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:23 PM (IST)
अकाली दल सांसद पर भड़का सिख समाज
अकाली दल सांसद पर भड़का सिख समाज

देवबंद (सहारनपुर) : पंजाबी समाज की बैठक में अकाली दल सांसद प्रेम ¨सह चंदू के सहारनपुर दंगों के मुख्य आरोपित के घर जाने की कड़े शब्दों में ¨नदा की गई।

रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि अकाली दल अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही है। सहारनपुर दंगों के मुख्य आरोपित के घर सुलह का पैगाम देकर अकाली सासंद प्रेम ¨सह चंदू माजरा व गुरप्रीत ¨सह बग्गा ने समाज का अपमान किया है। गुरुद्वारा कमेटी के सचिव व सभासद प्रतिनिधि बालेंद्र ¨सह ने कहा कि पूर्व सपा नेता गुरप्रीत बग्गा को यह भूलना नही चाहिए की दंगों के समय प्रदेश में उन्हीं की पार्टी की सरकार थी और पुलिस के सामने दंगाइयों ने गुरुद्वारा साहिब पर हमला कर दर्जनों दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। बग्गा के पप्पू से संबंध जग जाहिर है और दंगों की आड़ में वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए गुरु घर व अकाली दल का सहारा लेकर सिखों व अकाली नेताओं को गुमराह कर रहे है। युवा पंजाबी क्लब के अध्यक्ष गुरजोत ¨सह सेठी ने कहा कि अकाली सांसद को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए। सेठ कुलदीप कुमार, बालेंद्र ¨सह, गुरजोत ¨सह सेठी, राजेश अनेजा, रवि होरा, राजपाल ¨सह, राजपाल नारंग, सतीश अरोड़ा, डा.गुरदीप ¨सह सोढी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी