श्रीमद् भागवत सप्ताह : श्रद्धा के साथ निकली मंगल कलश यात्रा

गंगोह में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ करने के लिए सोमवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के समापन पर कलशों को व्यास पीठ पर स्थापित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:26 PM (IST)
श्रीमद् भागवत सप्ताह : श्रद्धा के साथ निकली मंगल कलश यात्रा
श्रीमद् भागवत सप्ताह : श्रद्धा के साथ निकली मंगल कलश यात्रा

जेएनएन, सहारनपुर। गंगोह में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ करने के लिए सोमवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के समापन पर कलशों को व्यास पीठ पर स्थापित कर दिया गया।

गंगोह में सोमवार को श्रीमद् भागवत सप्ताह का आरंभ हो गया है। कथा आरंभ होने से पूर्व कथा स्थल राम बाग मार्ग स्थित शिवम पैलेस से मंगल कलश यात्रा आरंभ की गई। इससे पूर्व बाला जी धाम के महंत सुशील शर्मा ने झंडा पूजन कराया उसके बाद सांसद पुत्र अंशुमन ने यात्रा का फीता काट कर आरंभ कराया तथा वह अन्त तक यात्रा के साथ रहे। कलश यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रही थी तथा उसके बाद धार्मिक गीत वातावरण को भक्ति मय बना रहे थे। अंत में सैंकड़ों महिलाओं ने कलश सिर पर उठा रखे थे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापिस कथा स्थल पर ही पहुंची जहां कथा आयोजक गोयल परिवार ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। महिलाओं द्वारा उठाए गए कलशों को व्यास पीठ पर स्थापित कर दिया गया। यहां एक सप्ताह तक आचार्य रजनीश जी महाराज श्रीमद् भागवत पर प्रवचन देंगे। यात्रा में अतुल गोयल, अचल गोयल, सचिन, रितेश, राजेश, मुकेश गुप्ता, डा. मनोज जैन, डा. अमित गर्ग, नवीन पांचाल, मेमपाल, मनीष गर्ग, दीपांशु गोयल, वरण गर्ग, आशीश गर्ग, दीपक गर्ग, बृज मोहन वर्मा आदि शामिल रहे। श्रीरामलीला कमेटी ने किया बल्ली पूजन

सहारनपुर: श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे एक अकटूबर से शुरू होने वालीश्री रामलीला का विधि विधान के साथ बल्ली पूजन कराया गया। सोमवार को श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में शाम 4 बजे वीर सेवा मंदिर के प्रागंण में रामलीला मंचन से पूर्व पंडित नीतीश भारद्वाज द्वारा बल्ली पूजन कराया गया। इस अवसर पर रमेश सुखीज ने बताया कि श्री रामलीला मंचन से पूर्व 30 सितम्बर को गणेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसके अगले दिन यानी एक अक्टूबर से रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर रमेश सुखीजा, नरेश चंद जैन, संजय शर्मा, देशबंधु शर्मा, अशोक धीमान, दिनेश गुप्ता, पवन कुमार टांक, अमित सैनी, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी