श्री शाकुंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति ने गरीबों को बांटे कंबल

साढ़ौली कदीम में श्री शाकुंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों को 350 कंबल वितरित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:18 PM (IST)
श्री शाकुंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति ने गरीबों को बांटे कंबल
श्री शाकुंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति ने गरीबों को बांटे कंबल

सहारनपुर, जेएनएन। साढ़ौली कदीम में श्री शाकुंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों को 350 कंबल वितरित किए गए हैं।

शनिवार को क्षेत्र के यमुना खादर इंटर कालेज कंबोहमजरा में श्री शाकंभरी किसान एवं मजदूर सहयोग समिति के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। संस्था संस्थापक एवं पूर्व प्रधानाचार्य नाथीराम कांबोज ने कहा कि मजबूर व गरीबों का सहयोग करना सबसे बड़ा पुण्य है। समिति ने इस वर्ष 350 गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक ऋषि पाल, रविद्र कांबोज, ठाकुर तेजपाल, विश्वास, प्रवेश कुमार, अजय सैनी, प्रीतम सिंह, गोवर्धन सिंह, राहुल कुमार, कर्म सिंह, चौधरी रफल आदि मौजूद रहे।

200 मीटर की दौड़ में श्रेया व मोहित प्रथम

महंगी: परिषदीय विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शनिवार को कस्बा महंगी स्थित नारायण जनता इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. नरेशचंद्र चमोली व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बच्चों को विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने की बात कही। नीरज सैनी ने बताया कि 50 मीटर प्राथमिक स्तर पर आवेश झाड़वन, 100 मीटर साबिर जोगीपुरा, 200 मीटर मोहित खानपुर गुर्जर, व बालिका वर्ग में 50 मीटर में श्रेया चाऊपुरा, 100 मीटर में नरगिस जोगीपुरा, 200 मीटर में श्रेया चाऊपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा कबड्डी व खो खो की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनको बधाई देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी प्रथम नहीं आये हैं वो निराश न होकर आगे और मेहनत करे। इस अवसर पर सतीश कुमार, जसवंत सिंह दुधला, दिनेश सैनी, रवि, अमित, पीयूष, मुन्नवर जमाल, अनिल, विकास, प्रवीण, दीपक, ब्रह्मपाल, वीरेंद्र कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी