लूट के विरोध में हुई थी शामली के युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

शामली के झिझाना थानाक्षेत्र के गांव हथछोया के युवक की हत्या का गंगोह थाना पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लूट के इरादे से युवक की हत्या की थी। आरोपितों ने डंडों से पीटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। लूटी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:52 PM (IST)
लूट के विरोध में हुई थी शामली के युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
लूट के विरोध में हुई थी शामली के युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

सहारनपुर जेएनएन। शामली के झिझाना थानाक्षेत्र के गांव हथछोया के युवक की हत्या का गंगोह थाना पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लूट के इरादे से युवक की हत्या की थी। आरोपितों ने डंडों से पीटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। लूटी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि गंगोह थाना प्रभारी भानूप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ विद्यार्थी चौक पर वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी समय एक बाइक पर तीन युवक आए। तीनों युवकों से बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद उन्हें थाने पर लाने के बाद पूछताछ की गई। आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बाइक लूटी थी। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बोबी उर्फ सौरभ पुत्र शोकेंद्र निवासी गांव पखनपुर थाना गंगोह, मनीष पुत्र सुलेखचंद निवासी गांव मक्खन माजरा थाना गंगोह, सचिन पुत्र रामकुमार निवासी गांव बेरखेड़ी थाना तितरो बताया। आरोपितों ने बताया कि वह गंगोह थानाक्षेत्र में पड़ने वाले काजी नोमान मसूद के बाग में बैठे हुए थे। उसी समय एक युवक बाइक लेकर आया। उससे उन्होंने लूटपाट का प्रयास किया तो युवक ने विरोध कर दिया। जिसके बाद उन्होंने उसके सिर में डंडों से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह सामान लूटकर फरार हो गए। यह हुई थी लूट के बाद हत्या

शामली के झिझाना थानाक्षेत्र के गांव हथछोया निवासी मोहित पुत्र राजपाल शर्मा अपनी बाइक से गंगोह अपने ससुर को छोड़ने के लिए आया था। जब वह वापस लौट रहा था तो तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया और लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर मोहित की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ------सर्वेंद्र

chat bot
आपका साथी