मंदिर के शिलान्यास को भिजवाई मिट्टी और जल

श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए जल और मिट्टी भेजने को विश्व हिदू परिषद वह बजरंग दल जिला बेहट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम कर श्री बनखंडी महादेव मंदिर और सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर के अलावा क्षेत्र के अन्य प्रमुख मंदिरों से पूजित मिट्टी और जल श्रीराम जन्म भूमि न्यास अयोध्या को भिजवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
मंदिर के शिलान्यास को भिजवाई मिट्टी और जल
मंदिर के शिलान्यास को भिजवाई मिट्टी और जल

सहारनपुर, जेएनएन। श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए जल और मिट्टी भेजने को विश्व हिदू परिषद वह बजरंग दल जिला बेहट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम कर श्री बनखंडी महादेव मंदिर और सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर के अलावा क्षेत्र के अन्य प्रमुख मंदिरों से पूजित मिट्टी और जल श्रीराम जन्म भूमि न्यास अयोध्या को भिजवाई।

इस जिलाध्यक्ष बेहट चौधरी नवाब सिंह जिला मंत्री कुलदीप सिंह ,जिला प्रचार प्रमुख संदीप सैनी, धर्म प्रसार प्रमुख प्रमोद सैनी, सुरक्षा प्रमुख हरिश कौशिक, जिला संयोजक आचार्य अनिल कौशिक, जिला मंत्री विजय धीमान, मयंक सैनी आदि मौजूद रहे।

श्रीराम मंदिर की आधारशीला के दिन घरों में मनाएं दीपोत्सव

जागरण संवाददाता, बेहट: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्र के गांव हीराहेड़ी में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश ने कहा कि 492 वर्षो के हिदू समाज के संघर्ष के बाद आज वह शुभ घड़ी आ गई है। जब हम सभी श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशाीला के साक्षी बनेंगे। जो हमारे लिये परंम सौभाग्य की बात है। बैठक में उपस्थित प्रिस शर्मा ने संपूर्ण हिन्दू समाज का आह्वान किया कि वह इस दिन अपने घरों और मंदिरों की साफ सफाई कर दीपोत्सव मनाएं। घरों और मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये यज्ञ, हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ कराएं। बैठक में योगेश, अनुज, मांगेराम आर्य, रवि धीमान, विक्रांत, बाबूराम आदि रहे।

--

सी-116, जय श्रीराम के जयकारों के साथ धर्म ध्वजा स्थापित

संवाद सहयोगी, गंगोह: धार्मिक विधि विधान के साथ रामलीला की धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई। इससे पूर्व जय श्रीराम के जयकारों के साथ ध्वजा का पूजन किया गया।

कोरोना संकट और सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार ध्वज यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। परंपरा का निर्वहन करने के लिए प्रतीकात्मक ध्वज को पंचायती धर्मशाला से शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर कुछ सदस्य ही महादेव कुटी हनुमान मंदिर पर ले गए जहां धार्मिक विधान से ध्वज का पूजन किया गया। यहां ध्वज का पूजन रामलीला महोत्सव मंडल के संयोजक रघूनंदन गोयल, मनोज गोयल ने किया। ध्वज पूजन पंडित राजेंद्र शर्मा ने कराया। पंचायती धर्मशाला में रामलीला महोत्सव के कश्यप कुमार फौजी और अतुल गोयल ने पूजन कराया। पूजन के बाद धर्म ध्वजा रामलीला भवन पर पहुंची जहां स्थापना कर दी गई।

कार्यक्रम में रामलीला महोत्सव के मनोज गोयल, नवीन पांचाल, दीपक मित्तल, अनिल कुमार तायल, विजय गोयल, सतीश कुमार गोयल, मेन पाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी