एसडीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी हरीश नागपाल ने ककराला में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से गोवंश की संख्या और उनको दिए जाने वाले चारे व चोकर आदि की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:05 PM (IST)
एसडीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण
एसडीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण

सहारनपुर जेएनएन। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी हरीश नागपाल ने ककराला में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से गोवंश की संख्या और उनको दिए जाने वाले चारे व चोकर आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों को गौशाला के परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि गोवंश के संरक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसके बाद उप जिलाधिकारी नजदीक ही बनी अनाज मंडी भी पहुंचे। उन्होंने मुख्य मार्ग पर मंडी परिसर के सामने अतिक्रमण करके बनाई गई अस्थाई दुकानों को उनके मालिकों से अविलंब हटाने की चेतावनी दी, उक्त दुकानों के बारे में जिनको मंडी परिसर में दुकानें आवंटित हुई थी, उनके मालिकों ने कुछ दिन पूर्व उप जिलाधिकारी को शिकायत भी की थी। इसके बाद एसडीएम सीधे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नगर पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने नगर की सफाई और मुख्य मार्गो सहित अन्य जगहों पर हुए अतिक्रमण से अधिशासी अधिकारी को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह ,ईओ अल केंद्र सिंह ,राजकुमार , मनीष, रविश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी