कोठरी लाट में पांच दिन की जा सकेगी अभ्यास फायरिग

एसडीएम दीप्ति देव यादव ने शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी रेंज की कोठारी लाट में पुलिस व सुरक्षा बलों को अभ्यास फायरिग की अनुमति दी है। यह फायरिग 17 24 व 31 अक्टूबर तथा 7 व 14 नवंबर को नियमानुसार होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:04 PM (IST)
कोठरी लाट में पांच दिन की जा सकेगी अभ्यास फायरिग
कोठरी लाट में पांच दिन की जा सकेगी अभ्यास फायरिग

जागरण संवाददाता, बेहट : एसडीएम दीप्ति देव यादव ने शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी रेंज की कोठारी लाट में पुलिस व सुरक्षा बलों को अभ्यास फायरिग की अनुमति दी है। यह फायरिग 17, 24 व 31 अक्टूबर तथा 7 व 14 नवंबर को नियमानुसार होगी।

एसडीएम ने इस बारे में बताया कि 17 अक्टूबर को ईसीओवाई चौथी बटालियन एसएसबी व एआरसी सरसावा द्वारा अभ्यास फायरिग की जाएगी। 24, 31 अक्टूबर तथा 7 व 14 नवंबर को पुलिस उपायुक्त अपराध गौतमबुद्ध नगर के द्वारा फायरिग करने की अनुमति दी गई है। एसडीएम ने इस फायरिग स्थल के आसपास के गांवों व क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि फायरिग के दिनों में वह न स्वयं जंगल जाएं और न अपने मवेशियों को जंगल की ओर छोड़े। उन्होंने यह भी शर्त रखी है कि गोला बारूद फायरिग रेंज की सीमा में ही गिरना चाहिये ताकि जान माल का नुकसान न हो। साथ ही कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाये।

chat bot
आपका साथी