एसडीएम ने पकड़ा पट्टे की आड़ में अवैध खनन

एसडीएम दीप्ति देव यादव ने पट्टे की आड़ में मायापुर रूपपुर में रवन्नों से अधिक खनन करने का मामला पकड़ा है। इस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने दो स्टोन क्रशर मालिकों व पट्टा धारक के खिलाफ खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी है जबकि हिदूवाला में भी कैमरे नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:06 AM (IST)
एसडीएम ने पकड़ा पट्टे की आड़ में अवैध खनन
एसडीएम ने पकड़ा पट्टे की आड़ में अवैध खनन

सहारनपुर जेएनएन। एसडीएम दीप्ति देव यादव ने पट्टे की आड़ में मायापुर रूपपुर में रवन्नों से अधिक खनन करने का मामला पकड़ा है। इस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने दो स्टोन क्रशर मालिकों व पट्टा धारक के खिलाफ खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी है, जबकि हिदूवाला में भी कैमरे नहीं मिले। पट्टों की आड़ में अवैध खनन का धंधा चल रहा है। यह स्थिति यमुना से लेकर घाड़ क्षेत्र की नदियों तक में है। एसडीएम ने शिकायत के बाद मायापुर रूपपुर में आवंटित खनन पट्टे पर जांच की तो वहां मानकों को ताक पर रखकर खनन पाया गया। एसडीएम ने बताया कि खनिज मायापुर रूपपुर में ही संचालित चौधरी एवं महाराजा स्टोन क्रेशर पर डाला गया है। कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। हिदू वाला में जांच के दौरान नियमानुसार सीसीटीवी नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी