कमिश्नर की एक काल पर एसडीएम ने खंगाला पंचायत कार्यालय

कमिश्नर के फोन पर नगर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को सरकारी व संविदाकर्मी नदारद मिली। एसडीएम ने रिपोर्ट कमिश्नर को दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 09:43 PM (IST)
कमिश्नर की एक काल पर एसडीएम ने खंगाला पंचायत कार्यालय
कमिश्नर की एक काल पर एसडीएम ने खंगाला पंचायत कार्यालय

सहारनपुर जेएनएन। कमिश्नर के फोन पर नगर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को सरकारी व संविदाकर्मी नदारद मिली। एसडीएम ने रिपोर्ट कमिश्नर को दी है।

दरअसल हुआ यूं की नगर पंचायत के सभासदों ने कर्मचारियों के दफ्तर में समय पर न आने व एक संविदा कर्मी के नदारद रहने की शिकायत कमिश्नर से की थी। शुक्रवार को सुबह करीब ठीक 10 बजे कमिश्नर ने एसडीएम देवेंद्र पांडे को काल कर तत्काल नगर पंचायत की जमीनी वास्तविकता की जांच करने के आदेश दिए। कमिश्नर के फोन पर एसडीएम मात्र दस मिनट के भीतर पंचायत कार्यालय पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया, बल्कि मौके पर मिले कर्मचारी दौड़ते नजर आए। एसडीएम देवेंद्र पांडे ने जांच शुरू की। एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दो सरकारी कर्मचारियों सहित एक संविदाकर्मी नदारद मिली है, हालांकि दूरभाष पर दोनों सरकारी कर्मचारियों ने एसडीएम से कमिश्नर कार्यालय में होना बताया है। एसडीएम ने बताया कि पूरी रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जा रही है।

समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिली पूर्व विधायक

सहारनपुर । पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने डीएम, एसएसपी और एसपी (देहात) से मुलाकात कर उनके समक्ष देवबंद क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं रखी और उनके निराकरण की मांग की। पूर्व विधायक ने डीएम अखिलेश सिंह के समक्ष कोहला बस्ती में सड़क व बिजली पानी के मुद्दे को उठाया। वहीं, एसएसपी व एसपी देहात को राजूपुर गांव में एक परिवार द्वारा पलायन करने के मामले से अवगत कराया। शशीबाला पुंडीर ने बताया कि अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सपा के पूर्व जिला महामंत्री सिकंदर अली, कलीम प्रधान, खलील प्रधान व शमीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी