एसडीसीए का अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 27 को

प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का अवसर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन उपलब्ध कराने जा रहा है। एसडीसीए का यूपी अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 27 सितंबर को आयोजित किया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:10 PM (IST)
एसडीसीए का अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 27 को
एसडीसीए का अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 27 को

सहारनपुर, जेएनएन। प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का अवसर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन उपलब्ध कराने जा रहा है। एसडीसीए का यूपी अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 27 सितंबर को आयोजित किया जायेगा।

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सचिव लती़फउर रहमान ने बताया कि उप्र क्रिकेट एसोसिएशन से मिले दिशा निर्देशों के तहत ट्रायल अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। लती़फउर रहमान ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अपना पंजीकरण कराया है। केवल वही क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल में प्रतिभाग कर पायेंगे। 27 सितंबर की सुबह होने वाले ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी स्लिप लेकर पहुंचें तभी उन्हें ट्रायल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की अंडर-16 ट्रायल में करीब 100 क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

------------

निर्विरोध चुने गए सरदार सिंह अध्यक्ष

जागरण संवाददाता सहारनपुर: उप्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में जहां सरदार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं तमाम पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए।

चुनाव अधिकारी अमित शुक्ला व पर्यवेक्षक जयवीर सिंह की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया, जिसमें राजेश लूथरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय कुमार मंत्री, विपिन कुमार कोषाध्यक्ष तथा नरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सोनी पुंडीर, संजय रावत, काकोली बोस, प्रवेश कुमार भारती शर्मा हरजीत सिंह सदस्य कार्यकारिणी चुने गए। अधिवेशन के दौरान विभाग में वेतन विसंगति ग्रेड 4600 एवं पुरानी पेंशन बहाली तथा समय से पदोन्नित कराने पर जो दिया गया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष सीपी सिंह, अशोक मलिक, महिपाल सिंह, भगवत प्रसाद, सुरेन्द्र तोमर, रामकुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी