स्काउट गाइड से होता है अनुशासन व देशसेवा की भावना जागृत

गागलहेड़ी में पीजी पायस इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने स्कूली दिनों के अपने स्काउट गाइड के अनुभव व संस्मरणों को स्काउट गाइड के साथ साझा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:22 PM (IST)
स्काउट गाइड से होता है अनुशासन व देशसेवा की भावना जागृत
स्काउट गाइड से होता है अनुशासन व देशसेवा की भावना जागृत

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में पीजी पायस इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने स्कूली दिनों के अपने स्काउट गाइड के अनुभव व संस्मरणों को स्काउट गाइड के साथ साझा किया।

शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर रोड स्थित कालेज परिसर में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर में स्काउट एवं गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिग वह संस्था है, जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं में विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन व देश सेवा की भावना का विकास किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वे स्वयं भी स्काउट रह चुके है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की।

प्रशिक्षक वरूण यादव व मांगे राम ने स्काउट एवं गाइड को अलग-अलग टीमों में बांटा व स्काउट गाइड नियम, शिविर के नियम, सिद्धांत, झंडा गीत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की ताली बजाना और विभिन्न प्रकार की गांठों को बांधना सिखाया। प्रबंधक पंकज गर्ग ने छात्रों के जीवन में अनुशासन और सहयोग की भावना के महत्व को बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार, हर्षित गर्ग, नीरज कुमार, श्याम कुमार, कुलदीप कुमार, श्रवण जोशी, मुकुल धीमान, समद, मोहित, उदित धीमान, कुलदीप सिंह, जितेंद्र यादव, सुबोध शर्मा, मोनी तोमर, सारिका बब्बर, प्रिया गुप्ता, रजनी यादव, दीपाली, सिमरन, बबली यादव आदि उपस्थित रहे। यज्ञ करने से होती है मनुष्य की आत्मिक उन्नति

बड़गांव में आर्य समाज द्वारा दलहेड़ी गांव में चल रहे तीन दिवसीय ऋग्वेद खंड पारायण यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी यज्ञमुनि रणवीर शास्त्री ने कहा कि यज्ञ पर्यावरण सुरक्षा का सशक्त माध्यम है। यज्ञ करने से मनुष्य की आत्मिक उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ में दी जाने वाली आहुति की सुगंध से पर्यावरण सुरक्षित होता है, साथ ही वेद मंत्रोच्चारण से आत्मिक शुद्धि भी होती है। कहा कि त्यौहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होते है। इस मौके पर महक सिंह आर्य, अशोक आर्य, रामधन आर्य, किरणपाल आर्य, संदीप आर्य, पदम सिंह, ओमसिंह आर्य, देवी सिंह उमाही, मा.कुलदीप सिंह, मा.प्रदीप सिंह, कंवरपाल सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी