शिकायतकर्ता को संतुष्ट करिए: डीएम

नकुड़ में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चन्नपा ने ब्लाक सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायते सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:17 PM (IST)
शिकायतकर्ता को संतुष्ट करिए: डीएम
शिकायतकर्ता को संतुष्ट करिए: डीएम

सहारनपुर, जेएनएन। नकुड़ में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चन्नपा ने ब्लाक सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायते सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने चकमार्गो पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लिया। मामले में तहसीलदार देवेंद्र सिंह को लताड़ लगाते हुए राजस्व निरीक्षक को भी चेतावनी दी। उन्होंने तहसील क्षेत्र के किसी भी गांव के चकमार्ग पर अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटवाने व अवैध कब्जाधारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री स्वयं ऐसी योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी कार्य के प्रति लापरवाही पर सीधे कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एसएसपी डा. एस चन्नपा ने सभी थाना प्रभारियों को त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त एहतियात बरतने व दिन में बाजारों में गश्त बढाने के साथ ही छोटी सी घटना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद, कृषि, विकास व समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग की कुल 52 शिकायत दर्ज की गई। जिसमें से एक भी शिकायत का मौके पर समाधान नहीं कराया जा सका। सीडीओ विजय कुमार सिंह, सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, जिलापूर्ति अधिकारी डा मनीष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, बीडीओ विपुल कुमार, विजय तिवारी, ज्योति बाला सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संबलहेड़ी सहित कई गांवों में बुखार का कहर, दर्जनों बुखार से पीड़ित

सड़क दूधली: ब्लाक मुजफ्फराबाद के गांव संबलहेड़ी में इन दिनों बुखार का प्रकोप जारी है। ग्रामीणों की माने तो हर घर में बुखार के मरीज हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा।

ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार, शेर सिंह व केएस राणा आदि का कहना है कि उनके गांव में करीब बीस दिन से लोग बुखार की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। गौरव, पूरण सिंह, राजबीर, जौहर, रिकू, जय कुमार, आदित्य, अतुल आदि बुखार की चपेट में हैं। इनमें से कई लोग शहर के निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती हैं, जबकि कई गांव के ही चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शहर के निजी चिकित्सक बुखार को डेंगू बता रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर वायरल बता रहे हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार उन्होंने सीएचसी मुजफ्फराबाद के इंचार्ज को गांव की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया था तथा उन्होंने गांव में शिविर लगवाने की बात कही थी, लेकिन आज तक शिविर नहीं लगाया गया। प्रधान के अनुसार उन्होंने गांव में फॉगिग व सैनिटाइजर का छिड़काव करा दिया है। आस-पास के गांव रामखेड़ी, तिवाया, खतौली, पाली, घड़कौली व बुड्ढा खेड़ा पुंडीर में भी बुखार ने पांव पसार रखे हैं। इस संबंध में जब पीएचसी मुजफ्फराबाद के प्रभारी डा. अशोक से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी