-हर्षोल्लास से मना गुरू नानकदेव महाराज का प्रकाश पर्व

देवबंद में साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:15 PM (IST)
-हर्षोल्लास से मना गुरू नानकदेव महाराज का प्रकाश पर्व
-हर्षोल्लास से मना गुरू नानकदेव महाराज का प्रकाश पर्व

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा से मनाया गया। रेलवे रोड स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ की समाप्ति उपरांत कीर्तन दरबार लगा, जिसमें हजूरी रागी भाई सुखपाल सिंह, अमनदीप सिंह, पंडित पीआरएस वशिष्ठ, ज्ञानी मनिदर सिंह, ज्ञानी गुरमेल सिंह, भाई चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, जितेश बतरा, चन्नी बेदी आदि ने गुरवाणी का गायन कर संगतों को निहाल किया। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरुनानक जी संपूर्ण मानवता के गुरू थे। पूर्व प्रधानाचार्य स.भगवान सिंह ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व गुरूद्वारा कमेटी के ओर स. रागी जत्थों व श्री अखंड पाठ की सेवा करने वाले अमृत सिंह कपूर को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। संचालन गुरजोत सेठी ने किया। इस दौरान स. इंद्रपाल सिंह सेठी, कुलभूषण छाबड़ा, दिलबाग सिंह, बालेंद्र सिंह, हरविदर सिंह बेदी, राजेश छाबड़ा, राजेष अनेजा, बलदीप सिंह, मोहित मल्होत्रा, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह, बाट माप निरीक्षक नन्हे लाल, राजेश अजमानी, राजन छाबड़ा, सचिन छाबड़ा, बनारसी दास रतड़ा आदि मौजूद रहे। प्रकटोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया, नानौता: गुरु पर्व के अवसर पर शब्द कीर्तन तथा आतिशबाजी के साथ मेन बाजार स्थित गुरुद्वारा से पंच प्यारों की अगुवाई में शुरू हुई प्रभात फेरी मोहल्ला सराव ज्ञान, मेन बाजार, मोहल्ला शेखजादगान, गंगोह रोड, थाना रोड से होती हुई वापस प्रारंभ स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान सरदार भूपेंद्र सिंह,सरदार अरविदर सिंह काका, बलविदर सिंह, सरदार बीर सिंह, ओम चावला,राजकुमार कालडा, किशन अरोड़ा, धर्मपाल अरोड़ा, अमरदीप, जगदीप कौर, बीबी महेंद्र, दिलप्रीत, अलका गुगनानी, सतनाम कौर, नीतू कौर, मन्नत कौर, डा. मंजीत सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, सरसावा: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में सोमवार को अंबाला रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में प्रभातफेरी का स्वागत के बाद कीर्तन दरबार सजाए गए। इस दौरान भव्य रूप से सजे रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से नहाए गुरुद्वारा साहिब की छटा देखते बन रही थी। इस मौके पर ज्ञानी अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में मुख्य कार्यक्रम छह दिसंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी