पुलिस ने सरसावा में कराया दुकानों को बंद

सरसावा में जरूरी सामान की खरीदारी करने की अनुमति के बाद खुली खाद्य सब्जी दूध आदि की दुकानों की आड़ में अन्य कुछ लालची दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोलनी शुरू की जिससे बाजार मे ग्राहकों की भीड़ ने लाकडाउन की व सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत को ही दर किनार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:01 PM (IST)
पुलिस ने सरसावा में कराया दुकानों को बंद
पुलिस ने सरसावा में कराया दुकानों को बंद

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में जरूरी सामान की खरीदारी करने की अनुमति के बाद खुली खाद्य, सब्जी, दूध आदि की दुकानों की आड़ में अन्य कुछ लालची दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोलनी शुरू की, जिससे बाजार मे ग्राहकों की भीड़ ने लाकडाउन की व सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत को ही दर किनार कर दिया। भीड़ को देख पुलिस ने मौके पर पहुंच बिना अनुमति के खोली दुकानों को बंद करा कड़ी चेतावनी दी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने लोगो को समझाने के साथ साथ कडी चेतावनी भी दी कहा कि यदि किसी ने लॉक डाउन की अवहेलना की बिना अनुमति की दुकानें खोली गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

नकुड़ सब्जी मंडी में उड़ रही नियमों की धज्जियां

नकुड़: कोरोना संक्रमण जनपद में लगातार अपनी जड़ें फैला रहा है, लेकिन नगर की सब्जी मंडी में सरकार के निर्देशों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोशल डिस्टेंसिग का पालन न तो दुकानदार कर रहे हैं और न ही ग्राहक। सोचने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण के कारण नगर में प्रतिदिन संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कई व्यक्तियों

की जिदगी भी इस संक्रमण ने छीन ली है। तहसील मुख्यालय के पास लगने वाली सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि यहां पर कोरोना संक्रमण को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। सुबह के समय पुलिस प्रशासन द्वारा भी

यहां पर किसी तरह की सख्ती नहीं दिखाई जा रही है। यदि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग व कानून का उल्लंघन लोगो द्वारा होता रहा तो नगर क्षेत्र में संक्रमण

chat bot
आपका साथी