सपना ने ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप स्पर्धा में जीता गोल्ड

जड़ौदापांडा में हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंमपियनशिप का आयोजन किया जिसमें भारत के अनेक राज्य से आए करीब एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:26 PM (IST)
सपना ने ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप स्पर्धा में जीता गोल्ड
सपना ने ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप स्पर्धा में जीता गोल्ड

सहारनपुर, जेएनएन। जड़ौदापांडा में हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंमपियनशिप का आयोजन किया, जिसमें भारत के अनेक राज्य से आए करीब एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें क्षेत्र के गांव भगवान पुर की समना धीमान ने 150 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में दो दिवसीय ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन 25 सितंबर से 26 सिबंबर तक चला। इसमें भारत के अनेक राज्यों के करीब एक हजार खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी सपना धीमान खिलाड़ी ने भी भाग लिया। सपना धीमान ने दो दिवसीय ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक 150 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। सपना धीमान ने गोल्ड मेड़ल जीतकर अपने माता पिता का नही अपितु सहारनपुर जिले का नाम भी रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर घर पहुंची समना धीमान का स्वजनों ने स्वागत किया है।

आंख के आपरेशन को मरीज गाजियाबाद रवाना

गंगोह: लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल व राम कृष्ण मेहता परोपकार समिति द्वारा आयोजित मोतिया बिद आपरेशन के लिए 60 मरीजों को रवाना किया गया। मरीजों का लायन आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में आपरेशन किया जाएगा।

मंगलवार को क्लब द्वारा लगाए गए नेत्र जांच शिविर मे चयनित सैकड़ों मरीजों में से छठे दिन 60 मरीजों की बस को रवाना किया गया। जाने वाली बस को प्रैस क्लब अध्यक्ष अरविद टेबक, रमेश चंद गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। अतिथि अरविद टेबक ने सभी के स्वास्थ्य लाभ की सामूहिक प्रार्थना की। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन अरविद कपूर, प्रदीप तायल, अध्यक्ष सचिन गोयल, नितिन, दीपक बंसल, आषीश गोयल, सुरेंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व डा. महेष गर्ग ने सभी मरीजों की प्राथमिक जांच की।

chat bot
आपका साथी