ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैमपियनशिप में सपना ने जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमें भारत के अनेक राज्य से आए करीब एक हजार खिलाडि़यों ने भाग लिया। इसमें क्षेत्र के गांव भगवान पुर की समना धीमान ने 150 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:37 PM (IST)
ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैमपियनशिप में सपना ने जीता गोल्ड मेडल
ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैमपियनशिप में सपना ने जीता गोल्ड मेडल

जेएनएन, सहारनपुर। हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमें भारत के अनेक राज्य से आए करीब एक हजार खिलाडि़यों ने भाग लिया। इसमें क्षेत्र के गांव भगवान पुर की समना धीमान ने 150 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

हरियाणा के पलवल जिले के होडल डिस्ट में दो दिवसीय ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन 25 सितंबर से 26 सितंबर तक चला। इसमें भारत के अनेक राज्यों के करीब एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी सपना धीमान खिलाड़ी ने भी भाग लिया। सपना धीमान ने दो दिवसीय ओपन बैंच प्रेस डेडलिफ्ट चैमपियनशिप में सबसे अधिक 150 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। सपना धीमान ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता का नही अपितु सहारनपुर जिले का नाम भी रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर घर पहुंची समना धीमान का स्वजनों ने जोर दार स्वागत किया है। केल्विन क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच

अंबेहटा नगर के डिवाइन लाइट क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें केल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड व डिवाइन लाइट क्रिकेट एकेडमी अंबेहटा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई । कप्तान अंशुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने उतरी केल्विन की टीम ने निर्धारित 30 ओवर मे 8 विकेट खोकर 144 रन का लक्ष्य विपक्ष डिवाइन लाइट क्रिकेट एकेडमी के समक्ष रखा । कप्तान उर्वशी ने कप्तानी पारी खेलते सर्वाधिक 26 व विपुल ने 21 रन की पारी खेली। आरव शर्मा बलाल खेड़ी व विपुल ने बेहतरीन बॉलिग करते केल्विन क्रिकेट एकेडमी टीम के तीन - महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्ष को बड़े स्कोर से रोका । जवाब में डिवाइन लाइट क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 130 रन पर आल आउट हो गए । केल्विन क्रिकेट एकेडमी टीम ने 14 रनों से डिवाइन लाइट क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया । डिवाइन लाइट की तरफ से कृष्णा ने बेहतरीन सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली । हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत केल्विन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान उर्वशी को मैन ऑफ दा मैच दिया गया । मैच के अंपायर दानिश शफीक व नरेंद्र कुमार रहे । इस दौरान केल्विन क्रिकेट एकेडमी कोच सचिन सैनी, अनवर शफीक ,दानिश खान, संजीव शर्मा, अर्शी सफीक आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी