महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जयंती देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष स. वल्लभभाई पटेल व प्रख्यात समाजवादी चितक आचार्य नरेंद्र देव के जन्मदिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं व स. वल्लभभाई पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव के सिद्धांतों व आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:29 PM (IST)
महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प
महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प

सहारनपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जयंती, देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष स. वल्लभभाई पटेल व प्रख्यात समाजवादी चितक आचार्य नरेंद्र देव के जन्मदिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं व स. वल्लभभाई पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव के सिद्धांतों व आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।

अंबाला रोड स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपाइयों ने जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसेन के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि, स. वल्लभभाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव के चित्रों पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमन किया। पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी विचारधारा के ऐसे महानुभाव थे, जिन्होंने आजीवन समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने का काम किया। रामपुर मनिहारान विस क्षेत्र प्रभारी जसवीर सिंह वाल्मीकि व महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा व चौ. अब्दुल गफूर, प्रवीन बांदूखेड़ी, राव वजाहत, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक, नवाब गुर्जर, अमित गुर्जर, कुलदीप यादव, राजेश सैनी बड़कला, चौ. कृष्णपाल उर्फ सोनू चौधरी, अमित चौधरी नल्हेड़ा, मिटू धारकी, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी