समाज की जागरूकता से सफल बनेगा अभियान: एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल सरकारी तौर पर न रहे। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से ही जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। आवश्यकता केवल उन्हें जागरूक करने तथा कानून के बारे में जानकारी देने की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:30 PM (IST)
समाज की जागरूकता से सफल बनेगा अभियान: एसएसपी
समाज की जागरूकता से सफल बनेगा अभियान: एसएसपी

सहारनपुर, जेएनएन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल सरकारी तौर पर न रहे। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से ही जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। आवश्यकता केवल उन्हें जागरूक करने तथा कानून के बारे में जानकारी देने की है।

एसएसपी डा. एस चनप्पा रविवार को जनमंच सभागार में मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रथम चरण के समापन समारोह में उपस्थित महिलाओं-बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि हम महिला तथा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ भी दिलाएं। एसएसपी ने जनमंच में उपस्थित सभी को सुरक्षा शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित महिला रोल माडल के हाथों से द्वीप प्रज्जवलित कराकर किया गया। साथ ही बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में कराए गये कार्यक्रमों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी। एसएसपी ने प्रोबेशन विभाग से दीपा, अंशिका गगनेजा, आईसीडीएस विभाग से सुनीता चौधरी, सोनिया जैन, मुनेश, माध्यमिक शिक्षा विभाग से शोभा चौधरी, गरिमा, राखी चिकित्सा विभाग से अर्चना, रीना, प्रारंभिक शिक्षा से डा. पूजा यादव, क्रीड़ा विभाग से रिदम गुप्ता, प्रीती, मेडिकल कालेज से डा. पल्लवी पांडेय, डा. प्रीती सिन्हा, पालिटेक्निक से मेघा शर्मा, रितु सिंह, उच्च शिक्षा से डा. सुनीता सोनकर पुलिस विभाग से सरिता सिंह, कल्पना त्यागी, रजनी, नगर निगम से मधु, राजस्व विभाग से साइस्ता राव, उद्योग से अर्चना, राधा मिश्रा को रोल माडल के रूप में शक्ति योद्धा का प्रमाण पत्र अपने हाथ से दिया तथा कुल 247 प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।

कार्यक्रम में डा. पूजा यादव, डा. सुनीता सोनकर, कल्पना त्यागी, साइस्ता राव, बालिका गृह से सुश्री दीपा आदि द्वारा महिला सशक्तीकरण के संबंध में अपने अनुभव एवं विचार साझा किये। इस अवसर पर नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएमई एसबी सिंह, एडीएमएफ विनोद कुमार, उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य, एसपी ट्रैफिक प्रेमचन्द, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी