प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में सहारनपुर का दूसरा स्थान

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में सहारनपुर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मई माह में जिले ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि अभी दो दिन और वितरण होना बाकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST)
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में सहारनपुर का  दूसरा स्थान
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में सहारनपुर का दूसरा स्थान

सहारनपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में सहारनपुर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मई माह में जिले ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि अभी दो दिन और वितरण होना बाकी है।

कोरोना की दूसरी लहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क गेहूं-चावल देने की घोषणा की थी। योजना के प्रथम माह मई में अंत्योदय और पीएचएच कार्ड धारकों को खाद्यान्न का निश्शुल्क वितरण आरंभ हुआ था। राशनकार्ड में शामिल प्रति यूनिट को पांच किग्रा गेहूं और चावल दिया गया। मई में जिला पूरे प्रदेश में इस योजना के खाद्यान्न वितरण में पहले स्थान पर रहा था। जून में 3 से 15 जून तक निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण चल रहा है। आपूर्ति विभाग के मुताबिक 12 जून तक 90. 77 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का निश्शुल्क वितरण किया जा चुका है। सहारनपुर जिला वितरण मे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर मिर्जापुर जिला है जहां 91.50 प्रतिशत वितरण किया गया जबकि 90. 67 प्रतिशत कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित करने वाला पीलीभीत जिला तीसरे स्थान पर है।

इन्होंने कहा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को गेहूं-चावल का निश्शुल्क वितरण कराया जा रहा है। यह वितरण 15 जून तक चलेगा।

-सतीश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी।

शिविर मे 200 मरीजों का निश्शुल्क परीक्षण, दवाइयां दी

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : सेवा भारती एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 200 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। रविवार को तोता चौक स्थित जानकी भवन में मां जगदम्बा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में का शुभारंभ सेवा भारती के विभाग प्रचारक प्रवीर, राकेश वीर, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता,अमर गुप्ता, पंकज गर्ग, राजीव अग्रवाल विपिन अग्रवाल, दिलीप चुग,सृविष्ट गुप्ता डा नीलू राणा, डा ब्रिजेश व डा. दीपक बंसल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में अस्पताल के चेयरमेन डा. अशुंल, डा. ब्रिजेश कुमार व डा. नीलू राणा, डा. फरमान व डा. दीपक बंसल ने शिविर में मरीजों का उपचार कर उन्हें निश्शुल्क दवाईयां दी। 200 मरीजों का परीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी