इंटर जोनल यूपी पुलिस वार्षिक मीट प्रतियोगिता में जिले का जलवा

पिछले महीने मेरठ में संपन्न हुई तीन दिवसीय अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिले के दो दारोगा व सिपाही ने दमदार रूप से प्रतिभाग किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:37 PM (IST)
इंटर जोनल यूपी पुलिस वार्षिक मीट प्रतियोगिता में जिले का जलवा
इंटर जोनल यूपी पुलिस वार्षिक मीट प्रतियोगिता में जिले का जलवा

सहारनपुर जेएनएन। पिछले महीने मेरठ में संपन्न हुई तीन दिवसीय अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिले के दो दारोगा व सिपाही ने दमदार रूप से प्रतिभाग किया था। इसी के दम पर तीनों ने लखनऊ में संपन्न हुई राज्यस्तरीय इंटर जोनल पुलिस वार्षिक मीट प्रतियोगिता में तीनों ही पुलिसकर्मियों ने गोल्ड व सिल्वर पदक हासिल किया। तीनों के सहारनपुर लौटने पर बुधवार को एसएसपी ने सम्मानित किया।

एसपी देहात ऑफिस के वाचक उपनिरीक्षक यंग बहादुर सिंह, यूपी-112 के दारोगा डा. दुष्यंत शर्मा तथा फील्ड यूनिट के आरक्षी विनय शर्मा ने 20 नवंबर से 23 नवंबर तक मेरठ में आयोजित 63वीं अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में तीनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद उक्त तीनो पुलिसकर्मियों ने चार से सात दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तर पर आयोजित 63वीं इंटर जोनल वार्षिक मीट प्रतियोगिता में डा. दुष्यंत ने फोटोग्राफी में गोल्ड, यंगबहादुर ने फिगर प्रिट प्रतियोगिता में सिल्वर तथा सिपाही विनय शर्मा ने हुलिया बयान प्रतियोगिता में गोल्ड जीता। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तीनों को प्रशस्ति-पत्र व पदक देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही तीनों पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे।

chat bot
आपका साथी