दिन में साढ़े चार लाख बच्चों का टीकाकरण

सहारनपुर: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान योज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:57 PM (IST)
दिन में साढ़े चार लाख बच्चों का टीकाकरण
दिन में साढ़े चार लाख बच्चों का टीकाकरण

सहारनपुर: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान योजना तथा रुबेला टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। आयुष्मान योजना की धीमी प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। हालांकि सीएमओ ने बताया कि 26 नवंबर से पांच सप्ताह के लिए चले रुबेला इंजेक्शन अभियान में अब तक चार लाख 32 हजार 868 बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।

समीक्षा बैठक करते हुए डीएम आयुष्मान भारत योजना की पिछले सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट तलब की। सीएचसी फतेहपुर एवं गंगोह की प्रगति रिपोर्ट ठीक न पाए जाने पर चेतावनी दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मिजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। सहारनपुर सिटी, पुंवारका, साढ़ौली कदीम एवं मुजफ्फराबाद में अभियान में कम टीकाकरण पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि रुबेला टीकाकरण से किसी भी तरह का नुकसान बच्चों को नहीं है। बल्कि मैंने तो स्वयं अपने तीनों बच्चों को टीका लगवा दिया है। समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. बीएस सोढी ने बताया कि 26 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक चार लाख 32 हजार 868 बच्चों को टीके लगवाये जा चुके हैं। यह टीका खसरे को खत्म करने तथा रुबेला पर नियंत्रण के लिए लगवाए जा रहे हैं। सीएमओ ने महिला शिक्षकों से आह्वान किया कि वह स्कूल में टीकाकरण के प्रति सकारात्मक व उत्साहवर्धक माहौल बनाएं। सीएमओ ने बताया कि जनपद के 113 न्याय पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भी मिजल्स रुबेला का प्रचार प्रसार करके अधिक से अधिक टीके लगवाये जाएं। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नूतन शर्मा, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, पीडी परियोजना दुष्यंत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिता सोनकर, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार तथा सभी बीडीओ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी