शाह-योगी की रैली को लेकर जिले में रूट डायवर्ट

भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुवारंका में हो रही रैली को लेकर जिला पुलिस विभाग ने कई रूट को डायवर्ट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:06 PM (IST)
शाह-योगी की रैली को लेकर जिले में रूट डायवर्ट
शाह-योगी की रैली को लेकर जिले में रूट डायवर्ट

सहारनपुर, जेएनएन। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुवारंका में हो रही रैली को लेकर जिला पुलिस विभाग ने कई रूट को डायवर्ट किया है। हालांकि रैली स्थल तक वाहनों को जाने दिया जाएगा, लेकिन ट्रकों को इस रोड से नहीं जाने दिया जाएगा। आइए बताए किस रूट को डायवर्ट किया गया है। रूट डायवर्ट दो दिसंबर की सुबह से लेकर रात के आठ बजे तक रहेगा। हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ परेशानी भी होगी।

यह रूट किए गए डायवर्ट

- जिन वाहनों को यमुनानगर अंबाला की तरफ जाना है। उन्हें गागलहेड़ी बाइपास कट से शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- जिन वाहनों को देहरादून की तरफ जाना है। उन्हें सरसावा बाइपास से शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- जिन वाहनों को देहरादून-अंबाला की तरफ जाना है। उन्हें रामपुर मनिहारन चुन्हेटी बाइपास सर्विस रोड से शहर में नहीं आने दिया जाएगा।

- नागल लाखनौर बाइपास से होते हुए जिन वाहनों को देहरादून-अंबाला की तरफ जाना है। उन्हें लाखनौर बाइपास से निकाला जाएगा।

- राकेश केमिकल चौकी की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को जनता रोड से भारत माता चौक से पुरानी चुंगी की तरफ बेहट रोड से निकाला जाएगा।

- पुरानी चुगी, भारत माता चौक, बेहट अड्डे की तरफ से जनता रोड पर जाने वाले वाहनों को बेहट रोड से निकाला जाएगा।

- बरोली से पुवारंका की तरफ जाने वाले वाहनों को मुजफ्फराबाद एवं कलसिया की तरफ से निकाला जाएगा।

नोट : रैली में जाने वाले सभी वाहनों को रैली में निकाला जाएगा। उन्हें नहीं रोका जाएगा।

chat bot
आपका साथी