क्षतिग्रस्त मार्ग पर बाइक से गिरकर महिला घायल

बैंक का कार्य निपटा कर बुधवार को अंबेहटा शेखां निवासी पीयूष अपनी मां के साथ गांव लौट रहा था। इस दौरान अचानक पहिया सड़क में बने गड्ढे में जा गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:21 PM (IST)
क्षतिग्रस्त मार्ग पर बाइक से गिरकर महिला घायल
क्षतिग्रस्त मार्ग पर बाइक से गिरकर महिला घायल

सहारनपुर जेएनएन। बैंक का कार्य निपटा कर बुधवार को अंबेहटा शेखां निवासी पीयूष अपनी मां के साथ गांव लौट रहा था। इस दौरान अचानक पहिया सड़क में बने गड्ढे में जा गिरा। जिससे पीयूष की माता सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई। पीयूष ने बताया कि देवबंद-जखवाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते इस मार्ग पर हादसे होना आम बात हो गई है। लेकिन क्षतिग्रस्त मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पीयूष समेत ग्रामीणों शिवम शर्मा, रोहित, मोहसिन आदि ने मार्ग का पुनर्निर्माण कराने की मांग प्रशासन से की है। -संस

कार्ड धारकों को दिया जा रहा है मुफ्त राशन: पूर्ति निरीक्षक

देवबंद: आपूर्ति विभाग द्वारा मिशन नारी शक्ति के तहत बुधवार को देवबंद ब्लॉक परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद में सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। कोविड-19 के प्रकोप के चलते सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल का वितरण उचित दर की दुकानों पर निशुल्क होगा। इस दौरान अरुण चौधरी, जोगिद्र कुमार, विजयपाल, मोहनलाल कोरी, सुमन, पुष्पा, निर्मला, अलका, कौसर, शकिला, मसरुफा, मनीषा और नूरआईमा एवं गुलशन आदि मौजूद रही। -संस

chat bot
आपका साथी