चकरोड विवाद का राजस्व टीम ने किया निस्तारण

गंगोह में तीन साल से लंबित चकरोड के विवाद का राजस्व टीम ने निस्तारण कराते हुए निशानदेही कर दी है। इस मौके पर कानूनगो समेत पूरी टीम मौजूद रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST)
चकरोड विवाद का राजस्व टीम ने किया निस्तारण
चकरोड विवाद का राजस्व टीम ने किया निस्तारण

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में तीन साल से लंबित चकरोड के विवाद का राजस्व टीम ने निस्तारण कराते हुए निशानदेही कर दी है। इस मौके पर कानूनगो समेत पूरी टीम मौजूद रही।

गंगोह के ग्राम खानपुर में तीन साल पहले हरियाणा रोहतक निवासी साक्षी मलिक, सत्यव्रत्त कादयान, सोनवीर, हिन्द मती ने लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन खरीदी थी। हरियाणा वालों की जमीन व राजपाल सिंह व मानसिंह पुत्रगण खिला राम, सोनू बलिस्टर की पुश्तैनी जमीन है, जिसकी चकरोड के तीन साल से लंबित विवाद के निस्तारण को कानूनगो संजय सिंह, सुरेंद्र शर्मा व लेखपाल रणसिंह पोसवाल व विजयपाल को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन की पैमाइश के अलावा दोनों खेत वालों की पैमाइश करा कर दी। इसके बाद सरकारी चकरोड की दोनों साइड निशानदेही कराकर उसे छुड़वाया। कानूनगो संजय सिंह ने बुलाकर दोनों पक्षों को समझाया और कहां सरकारी चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।

संस्कारों के अभाव में नहीं कर सकता कोई भी समाज उन्नति : चौ. बलबीर

नकुड़: अखिल भारतीय जाट मंढाण खाप की महा पंचायत में समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, नशा खोरी, बच्चों में पल रहे बुरे संस्कार, अशिक्षा, कुरीतियों को दूर करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

शनिवार को गांव नाहरमाजरा में आयोजित मंढ़ाण जाट समाज की महापंचायत में खाप मुखिया चौधरी बलबीर सिंह मंढाण ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा की अलख जगाए बगैर व संस्कारों के अभाव में कोई भी समाज उन्नति नहीं कर सकता। कहा कि जब तक माता पिता स्वयं बुराइयों को नहीं छोड़ते तथा बच्चों को संस्कारवान नहीं बनाएंगे, समाज का भला नहीं हो सकता।

पंचायत में दहेज प्रथा, नशाबंदी, कुरीतियों, बुराइयों, आपसी झगड़ों के आपस में ही बैठकर निपटारे करने, समाज के होना बच्चों को सम्मानित करने तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने जाने के प्रस्ताव पास किए गए। अरविद चौधरी, मा महक सिंह जी, ओमपाल सिंह, नीरज चौधरी, राजवीर कांसेपुर, लाखन सिंह, चौधरी करण सिंह, महिपाल सिंह, मांगेराम, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल, बब्लू प्रधान, तेजपाल, विरेन्द्र, विजय, सौराज प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी