हाईवे पर नालों की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू

देवबंद में उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच समेत विभिन्न संगठनों की मांग के बाद सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे करने वाली कंपनी द्वारा दोनों ओर खुले पड़े नालों की मरम्मत व सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:07 PM (IST)
हाईवे पर नालों की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू
हाईवे पर नालों की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच समेत विभिन्न संगठनों की मांग के बाद सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे करने वाली कंपनी द्वारा दोनों ओर खुले पड़े नालों की मरम्मत व सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।

स्टेट हाइवे पर सर्विस रोड के दोनों तरफ पानी निकासी को नालों बनाए गए थे। लेकिन नाले पर कई मेनहाल खुले हुए है। खुले मेनहाल हादसे का कारण बने थे। इतना ही नहीं नालों में पानी निकासी नहीं होने के कारण बारिश में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती थी। उक्त समस्या के चलते पिछले दिनों उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग रखी थी। शुक्रवार को इस संबंध में एसडीएम ने हाइवे निर्माण कंपनी एपको के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने को निर्देशित किया था, जिसके बाद शुक्रवार से कंपनी के अधिकारियों ने जेसीबी लगाकर नालों की सफाई समेत अन्य कार्य आरंभ कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने कहा कि जनहित की समस्याओं को लेकर संगठन संघर्ष कर रहा है। इस दौरान डा. बीपी सिंह, डा. कल्याण सिंह, वाजिद अली, अंग्रेश पंवार, मोहसिन, रहतू त्यागी, विजय बाजाज, विराज देशवाल मौजूद रहे।

सरकार के साढ़े चार साल पूर्ण होने पर जनमंच में कल से प्रदर्शनी

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने पर जनमंच में विभिन्न उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी 20 से 22 सितंबर तक लगाई जाएगी। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अवधेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें सरकार द्वारा किये गये मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक'' संबंधी 20 से 22 सितंबर तक किया जाएगा। सरकार के साढे चार साल पूरे होने पर प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही 19 रविवार को जनपद के भ्रमण के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा और सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों के संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।

chat bot
आपका साथी