आज से मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवाएं शुरू

कोरोना काल को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में करीब नौ महीने से बंद पड़ी ओपीडी सेवा को शुरु कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:56 PM (IST)
आज से मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवाएं शुरू
आज से मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवाएं शुरू

सहारनपुर जेएनएन। कोरोना काल को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में करीब नौ महीने से बंद पड़ी ओपीडी सेवा को शुरु कर दिया गया।

सोमवार को सहारनपुर सरसावा रोड पर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश मर्तोलिया ने बताया कि करीब नौ महीने बाद मेडिकल कालेज में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) शुरू हो चुकी है। प्रात: आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हालांकि सोमवार को ओपीडी मरीजों की संख्या कम रही। पहले दिन विभिन्न रोगों से पीड़ित 78 मरीज आए। उन्होंने बताया कि ओपीडी आरंभ होने के साथ ही बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, हड्डी-जोड़ रोग वार्ड, सर्जरी, मेडिसिन, त्वचा रोग, मानसिक रोग, फार्मेसी, पैथोलॉजी आदि काम करने लगे हैं। आगामी कुछ ही दिनों में पूर्व की भांति सामान्य रूप से सक्रिय हो जाएंगे। सभी वार्डो में कुशल चिकित्सक तैनात हैं जो रोगियों के इलाज के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि अभी ईपीडी आरंभ होने में समय लगेगा। क्योंकि अभी कोरोना वार्ड बना हुआ है जिसमें रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं।

लायंस क्लब ने दो दिव्यांगों को भेंट की ट्राई साईकिल

सहारनपुर। लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल द्वारा बालाजी धाम पर आयोजित कार्यक्रम में अंबेहटा निवासी दो दिव्यांगों को ट्राई साईकिल प्रदान की गई। ट्राई साईकिल लोकतंत्र सेनानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व नगर संचालक स्वर्गीय राजेश्वर गोयल की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा प्रदान की गई। मुख्य अतिथि सुशील कुमार शर्मा महंत बालाजी धाम, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अरविदर सिंह मखीजा, सचिव लायन पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष लायन रघुनंदन गोयल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कापडिया, लायन अरविद पाल सिंह कपूर, लायन सुशील हरण, लायन सचिन गोयल, लायन वैभव गोयल, लायन अजय खन्ना, लायन आदेश कुमार गर्ग, लायन रवि शंकर गर्ग, लायन सुरेंद्र अरोड़ा, लायन अखिल गर्ग, सोनिया गर्ग, लायन अशोक ठकराल, अशोक कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी