सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कामगार पंजीकरण कराएं

उप श्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:33 PM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कामगार पंजीकरण कराएं
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कामगार पंजीकरण कराएं

सहारनपुर, जेएनएन। उप श्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पोर्टल के अंर्तगत असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के कामगारों को उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्ट पर आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

पंजीकरण के लिए कामगार को अपना आधार कार्ड, नामिनी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं एक फोटो के साथ बोर्ड के पोर्टल पर सीधे आनलाइन पंजीकरण स्वयं या कार्यालय के माध्यम से कराया जा सकता है।

ये कर सकते हैं आवेदन

शक्ति सेन मौर्य ने बताया कि पंजीकरण के लिए धोबी, मोची, दर्जी, माली, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाला कर्मकार, हाथ का ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली जनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैराज कर्मकार, परिवहन में लगे कर्मकार, आटो चालक, सफाई कामगार, ढोल/बाजा बजाने वाले, टैंट हाउस में कार्य करने वाले कर्मकार, घरेलू उद्योग में लगे कर्मकार, भड़भूजे, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन/बत्तख पालन में लगे कर्मकार, दुकानदारों में काम करने वाले मजदूर (जो ईएसआई व पीएफ से आवर्त न हों) खेतीहर कर्मकार, चरवाहा, दूध दुहने वाले, नाव चलाने वाले, नट-नटनी, रसोईया, हडडी बीनने वाले, समाचार पत्र बांटने वाले, ठेका मजदूर, खडडी पर कार्य करने वाले कर्मकार, दरी, कंबल, जरी, जरदौजी, चिकन कार्य, मीट एवं पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले कर्मकार, डेयरी पर कार्य करने वाले कर्मकार, कांच की चूड़ी एवं अन्य कांच उत्पादों में स्व-रोजेगार कार्य करने वाले कर्मकार शामिल हैं।

------------

आधार कार्ड को श्रमिक कार्ड के पंजीकरण से सत्यापित कराएं

सहारनपुर : उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निर्माण श्रमिकों को कोरोना महामारी में आपदा से राहत दिलाए जाने के लिए एक हजार रुपये प्रति श्रमिक के खाते में सीधे बोर्ड द्वारा भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी