खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे रविद्र व पूनम

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पिछले दस दिन से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में रिक्रूट आरक्षी रविद्र कुमार व महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में आरक्षी पूनम सरिता कश्यप मिनाक्षी व टीनू नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:43 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे रविद्र व पूनम
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे रविद्र व पूनम

सहारनपुर, जेएनएन। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पिछले दस दिन से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में रिक्रूट आरक्षी रविद्र कुमार व महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में आरक्षी पूनम, सरिता कश्यप, मिनाक्षी व टीनू नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसएसपी डा. एस चनप्पा ने विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

पुलिस लाइन ग्राउंड पर चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 4 गुना 100 मीटर व 4 गुना 400 मीटर रिले दौड़, बास्केटबाल, वालीवाल, हैंडबाल, जैबलीन थ्रो, हैमर थ्रो, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, फुटबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में रिक्रुट आरक्षी रविद्र कुमार ने प्रथम व प्रवेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में रिक्रुट आरक्षी पूनम, सरिता कश्यप, मिनाक्षी व टीनू नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की 4 गुना 400 मीटर रिले दौड़ में रिक्रुट आरक्षी प्रवेश कुमार, पवन कुमार, लोकेश कुमार, रुपेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विजेता खिलाड़ियों को एसएसपी ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी