सुंदर झांकियों संग निकाली शोभायात्रा

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर शेखपुरा कदीम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सुंदर झांकियों ने सबका मन मोह लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST)
सुंदर झांकियों संग निकाली शोभायात्रा
सुंदर झांकियों संग निकाली शोभायात्रा

सहारनपुर, जेएनएन। : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर शेखपुरा कदीम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सुंदर झांकियों ने सबका मन मोह लिया।

रविवार देर शाम निकाली गई शोभायात्रा अंबेडकर चौक व रेती चौक होते हुए विभिन्न गलियों व रास्तों से होकर गुजरी। बैंडबाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा का ग्रामीणों ने कई जगहों पर स्वागत किया। ग्राम प्रधान राव शाहिद, राव गुलशेर डा. मांगेराम कटारिया, विशाल कटारिया, राजेंद्र कटारिया, लाला राजेन्द्र कटारिया, नवीन, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजपाल नेता, नाथीराम, राम कृष्ण पाल आदि ने गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके अलावा जमालपुर गांव में भी सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान शिव व माता पार्वती, गुरु रविदास जी व बाबा साहब डा. अंबेडकर की मनमोहक झांकियों ने सबका मन मोह लिया। पूर्व प्रधान सुरेश चंद, जगदीश सिंह, ओमपाल सिंह, इसम सिंह आदि शामिल रहे।

संवाद सूत्र, खेड़ा अफगान : खेड़ा अफगान व फंदपुरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर शोभायात्रा का निकाली गई। शोभायात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर गांव के बाजार से होते हुए संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ समस्त ग्राम वासियों की ओर से फीता काटकर किया गया। फंदपुरी मे शोभायात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर हरिजन बस्ती बस स्टैंड से होते हुए रविदास मंदिर के प्रांगण में आकर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर एवं उनके आर्दशों पर चलने की सीख लेनी चाहिए। शोभायात्रा के दौरान सतबीर कुमार, वैभव सिंह, कुलभूषण, अजय प्रकाश, मा तेजपाल, अंशुल कुमार, इंद्रपाल, यशपाल, विक्रम, सुभाष, सत्यवान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

सहारनपुर : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर गांव मुल्लापुर कदीम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सुंदर झांकियों ने सबका मन मोह लिया। संत शिरोमणी गुरु रविदास अमर ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में गांव मुल्लापुर कदीम से संत रविदास जयंती पर ग्रामीणों ने बैंडबाजों संग भव्य झांकी निकाली। प्रधान ओमदास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संत शिरोमणी के जीवन व उनके आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा प्रदान करने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर ऋषिपाल, राकेश, ओमदास, सतीश, अमरीश, बलमत, दल सिंह, कमल सिंह आदि रहे। शोभायात्रा नगर भ्रमण के उपरांत मंदिर पर आकर संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी