्र1500 मीटर दौड़ में रवि ने बाजी मारी

लखनौती के गांव सांगाठेड़ा में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 11:06 PM (IST)
्र1500 मीटर दौड़ में रवि ने बाजी मारी
्र1500 मीटर दौड़ में रवि ने बाजी मारी

सहारनपुर, जेएनएन। लखनौती के गांव सांगाठेड़ा में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। सांगाठेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर व अध्यक्ष क्षेत्रिय युवा समिति गंगोह के अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित 100 मीटर दौड़ में सांगाठेड़ा के आदित्य प्रथम, बिलासपुर के रंजन द्वितीय व महंगी के आकाश तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ सांगाठेड़ा के आमिर, साकिब व महंगी के विशाल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में बाल्लू के अनस चौहान पहले, सांगाठेड़ा के साहिल व विशाल दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में झाड़वन के रवि कुमार प्रथम, बाल्लू के अनस चौहान द्वितीय व सांगाठेड़ा के आमिर तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में सांगाठेड़ा के आदित्य व सदाकत प्रथम, द्वितीय व झाडवन के सारिक तृतीय रहे। कबड्डी में सांगाठेडा व रामराय खेड़ी पहले व दूसरे स्थान पर रहे। वालीवाल में सांगाठेड़ा प्रथम व रादौर द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन पर जीशान अली एडवोकेट ने विजयी छात्रों को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर चंद्रशेखर राठौर, जगदीश प्रसाद, मोहब्बत अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी