रासेयो ने चलाया सफाई अभियान, कोविड की जांच कराई

बुधवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा लगाए गए शिविर में जहां कोविड-19 के टेस्ट किए गए। वहीं सफाई अभियान भी चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:49 PM (IST)
रासेयो ने चलाया सफाई अभियान, कोविड की जांच कराई
रासेयो ने चलाया सफाई अभियान, कोविड की जांच कराई

सहारनपुर, जेएनएन। बुधवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा लगाए गए शिविर में जहां कोविड-19 के टेस्ट किए गए। वहीं सफाई अभियान भी चलाया गया।

महाविद्यालय में लगाए गए एक दिवसीय शिविर में स्थानीय सीएचसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम के मोहम्मद राशिद, बिट्टू कुमार, पूजा एवं रजनीश आदि द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं का कोविड -19 का टेस्ट किया गया। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डा. इंदू व डा. कुलदीप के निर्देशन में चलाए गए सफाई अभियान के तहत स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। इस दौरान प्राचार्य डा. प्रवेंद्र कुमार, डा. योगेंद्र कुमार, डा. अजय कुमार बिद, डा. गरिमा चौधरी, डा. मनीष कुमार, डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा. राजेश कुमार, रीना राय आर्या, ओमपाल ,विवेक कुमार, अंकित कुमार व गोविदा आदि उपस्थित रहे। कैरियर काउंसिल में दी जानकारी

रामपुर मनिहारान: कैरियर काउंसिल सेल के द्वारा भविष्य में रोजगार की संभावनाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी दी गई।

गोचर महाविद्यालय के सभागार में कैरियर काउंसलिग सेल की ओर से आयोजित सेमिनार में जेवी जैन कालेज सहारनपुर की इतिहास विभाग की सह आचार्य डा. शशि नौटियाल ने बीए के छात्र-छात्राओं को रोजगार के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को बैंकिग, बीमा क्षेत्र, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां, पत्रकारिता आदि के बारे में बताया। संयोजक कैरियर सेल के प्रभारी डा. राजवीर सिंह ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सेमिनार में प्राचार्य डा. वाई के शर्मा, उप प्राचार्य डा. जेपी सिंह, आलोक कुमार, राजकिशोर, इंद्रेश पुरोहित, प्रभात कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी