लव-कुश की कथा केमंचन के साथ रामलीला संपन्न

श्री विष्णु कला मंडल के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव का रविवार को लव कुश की कथा के मंचन का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST)
लव-कुश की कथा केमंचन के साथ रामलीला संपन्न
लव-कुश की कथा केमंचन के साथ रामलीला संपन्न

सहारनपुर, जेएनएन। श्री विष्णु कला मंडल के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव का रविवार की रात्रि लव कुश की कथा के मंचन के साथ समापन हो गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों भी सम्मानित किया गया।

रामलीला भवन में अंतिम दिन कलाकारों ने जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर महा ब्राह्मण पंचायत समिति के सदस्य विशाल शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, शिव शंकर शर्मा आदि ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का पटका पहनाकर और गदा भेंट कर अभिनंदन किया। नितिन गुप्ता ने रामलीला मंचन में सहयोग के लिए नगर की जनता का आभार जताया। इस अवसर पर मंडल संचालक नरेश मित्तल, मंडल प्रभारी विजेश कंसल, गगन मित्तल, सचिन शर्मा, निखिल अग्रवाल, तुषार मित्तल, दीपक प्रजापति, अरुण गोयल, तुषार मित्तल, प्रवीण गर्ग, अमन मित्तल, शिवम गुप्ता, नोनू मित्तल आदि मौजूद रहे।

भजन संध्या आयोजित

संवाद सहयोगी, गंगोह : वंदे मातरम राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा नव दुर्गा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आरंभ मां दुर्गा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। तीन घंटे तक भजन कार्यक्रम चला, जिसमें भावविभोर होकर महिलाओं ने नृत्य भी किया। कार्यक्रम के दौरान डांडिया का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें शालू चौधरी, स्वाति एरन, रिया अग्रवाल, रुचि मित्तल, अनीता शर्मा , मोनिका सिंह, अंजलि धार्या, रीतु गोयल, मनीषा शर्मा, प्रिया गोयल, अंशुल शर्मा, नीरज चौ., बालेश देवी व सोनिया सैनी ने हिस्सा लिया। साथ ही गरीब बच्चों को निश्शुल्क विद्यालय वेशभूषा प्रदान की गई। समिति की अध्यक्षा शालू चौधरी ने कहा समय-समय पर संस्था सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

chat bot
आपका साथी