चिलकाना क्षेत्र में बेमौसम बारिश, मुरझाए किसानों के चेहरे

बारिश से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की मगर दूसरी तरफ किसानों के चेहरे मुरझा गये क्योकि बारिश हो जाने से गेंहू की फसल कटाई रूक गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 10:07 PM (IST)
चिलकाना क्षेत्र में बेमौसम बारिश, मुरझाए किसानों के चेहरे
चिलकाना क्षेत्र में बेमौसम बारिश, मुरझाए किसानों के चेहरे

चिलकाना (सहारनपुर): बुधवार शाम तेज हवाओं के साथ हुई वर्षा और बारीक ओलों ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बेमौसम बारिश से लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की, लेकिन दूसरी तरफ किसानों के चेहरे मुरझा गए।

बुधवार शाम करीब साढे़ छह बजे तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गई। इसके बाद इसमें तेजी आ गई। झमाझम बारिश में दस मिनट बारीक ओले भी पड़े। बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन खेतों में पड़ी गेंहू की फसल भीग गई। इससे क्षेत्र में अब कम से कम दो दिन तक गेंहू की थ्रैसिग नहीं हो सकेगी, जिसे लेकर किसान ज्यादा परेशान नजर आए। समाचार लिखे जाने तक आसमान में काली घटा छाई थी।

chat bot
आपका साथी