बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े

पिछले कई दिनों से रिमझिम हो रही बारिश के चलते कि सब्जी मंडी में आवक घट जाने से सब्जी के रेट में 30 से 40 प्रतिशत तक मूल्य वृद्धि हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 09:56 PM (IST)
बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े
बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े

सहारनपुर जेएनएन। पिछले कई दिनों से रिमझिम हो रही बारिश के चलते कि सब्जी मंडी में आवक घट जाने से सब्जी के रेट में 30 से 40 फीसद तक मूल्य वृद्धि हो गई है।

पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सब्जी मंडी में बहुत कम सब्जी आ रही है। सब्जी उत्पादक अनिल कुमार, कुलवंत सिंह, जयपाल, संदीप कुमार, झबरा, राहुल सिंह,जगपाल,विनोद कुमार आदि का कहना है कि बारिश के कारण मजदूर न मिलने से खेतों से गोभी व मटर सहित अन्य सब्जियों को एकत्र नहीं किया जा रहा है। जिसकारण मंडी में आवक घटने से गाजर 25 रुपये प्रति किलो, मटर 45 रुपये प्रति किलो, आलू 20 रुपये प्रति किलो, मेथी 20 रुपये प्रति किलो, टमाटर 35 रुपये, पालक 15 रुपये, चने का साग 35 रुपये, मूली 15 रुपये तथा आलू 20 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है, जबकि चार दिन पूर्व तक उक्त सब्जियों के दाम 30 से 40 फीसद तक कम थे, आलू और मटर के दाम में 40 से 50 फीसद वृद्धि हुई है।

आलू उत्पादक निसार खान, महेंद्र सिंह, रोबिन कुमार व पवन कुमार आदि का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में मिट्टंी धंस रही है। ऐसे में सब्जी एकत्र नहीं की जा रही है। सब्जी आढ़ती सुभाष जैन, भगत राम, इंद्रजीत, धनेंद्र कुमार जैन, सैयद मोहम्मद रजा, महावीर सिंह सैनी, देवी सिंह, मुस्तकीम मंसूरी, मनोज कुमार जैन व नितिन कुमार जैन आदि का कहना है कि सब्जी की आवक घट जाने से जहां आढ़तियों को भी नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी