तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आम और गेहूं की फसल को नुकसान

रविवार सुबह आई तेज आंधी के साथ अंधेरा छा गया जिससे वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। काफी देर तक चली आंधी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह पेड़ गिर गए टीन शेड उड़ गई। शहर के हकीकतनगर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन-चार घरों के विद्युत उपकरण फुंकने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 11:02 PM (IST)
तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आम और गेहूं की फसल को नुकसान
तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आम और गेहूं की फसल को नुकसान

सहारनपुर, जेएनएन। रविवार सुबह आई तेज आंधी के साथ अंधेरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। काफी देर तक चली आंधी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह पेड़ गिर गए, टीन शेड उड़ गई। शहर के हकीकतनगर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन-चार घरों के विद्युत उपकरण फुंकने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

रविवार की सुबह बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच हकीकत नगर के गली श्मशान वाली में बिजली गिरने से लोगों का भारी नुकसान हुआ। साधुराम सैनी का इन्वर्टर, एमसी बोर्ड, छत के पंखे पांच, दस एलइडी बल्ब, बिजली फिटिग, आदि जल गए। बाबूराम सैनी के यहां भी दो इन्वर्टर, एलइडी टीव, सैटअप बाक्स, छत के पंखे व वायरिग आदि जल गई। द्वारका नाथ दत्ता व केवी सिंह के भी एलइडी टीवी तथा अन्य विद्युत उपकरण जल गए। गंगोह, देवबंद, बेहट, नकुड़, समेत सभी जगह रविवार सुबह चमकीली धूप निकलने के बाद करीब 10 बजे आसमान में अचानक काली घटाएं छा गई, जिससे दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया। इसके बाद आई तेज आंधी से बिजली के तार टूट गए जिसके बाद बिजली गुल हो गई। आंधी से पेड़ टूट गए तथा छप्पर व टीन शेड उड़ गए। आंधी के साथ बिजली की कड़क के बीच बारिश ने सड़कों पर पानी भर दिया। अचानक आए आंधी-तूफान के कारण जन जीवन पर असर पड़ गया। खेत में पड़ा भुस भी हवा के साथ उड़ गया। गेहूं के अलावा खेत में खड़ी अन्य फसलों पर भी आंधी-बारिश का असर पड़ा। आम के बाग को भी काफी नुकसान बताया जा रहा है।

अंबेहटा : रविवार को घने बादलों ने दिन में ही रात जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। वाहन चालक लाइट जलाकर अपने गतंव्य पर पहुंचे। तेज आंधी ने घरो की टीन शेड,पेड़ व विद्युत पॉल उखाड़ दिये। कुछ ही देर मे तेज हवा के बीच ओलों की साथ बारिश शुरू हो गयी। ग्रामीण क्षेत्र ढायकी, बलालखेड़ी, बाईखेड़ी, रामसहायवाला, रंढेडी, अंबेहटी, टीडोली, आदि के जंगल मे तेज आंधी से पेड़ उखड़ गये वहीं किसानों का खेत में पड़ा भूसा भी उड़ गया।

chat bot
आपका साथी