किसानों ने टपरी जंक्शन पर दिया धरना

तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर रेल रोको आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टपरी रेलवे जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व एसएसपी मय फोर्स वहीं पर मौजूद रहे। भाकियू बेदी के किसानों ने भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:03 PM (IST)
किसानों ने टपरी जंक्शन पर दिया धरना
किसानों ने टपरी जंक्शन पर दिया धरना

सहारनपुर, जेएनएन। तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर रेल रोको आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टपरी रेलवे जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व एसएसपी मय फोर्स वहीं पर मौजूद रहे। भाकियू बेदी के किसानों ने भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

हल्की बारिश के बावजूद भाकियू से जुड़े किसान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में सुबह 11 बजे टपरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गए। करीब साढ़े 11 बजे किसान एकत्र होकर प्लेटफार्म पर पहुंचने लगे तो पुलिस ने मुख्य द्वार पर बैरिकेडिग लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास किया। इससे गुस्साए किसानों व पुलिस के बीच बैरिकेडिग हटाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई और किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिग हटाई और किसान प्लेटफार्म पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। हालांकि किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पहले ही सभी ट्रेनों को टपरी से पहले ही दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया था, जिस कारण आंदोलन के दौरान कोई भी ट्रेन टपरी स्टेशन पर नहीं पहुंच पाई और किसान धरना देकर भाषणबाजी करने लगे। करीब दो बजे तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अनिल कुमार सिंह को दिया गया, जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी, गन्ना भुगतान कराने की मांग शामिल रही। किसानों में मुख्य रूप से चौधरी चरण सिंह, चौधरी जगपाल सिंह, अमीर हैदर जैदी, स. मनमोहन सिंह, चौधरी अशोक कुमार, मा. रघुवीर सिंह, जिले सिंह, चौधरी संजय, अमित मुखिया, नरेश स्वामी, प्रदीप मुखिया, प्रदीप ठाकुर, निर्भय फौजी, सुरेश प्रमुख, शेरपाल राणा, सुरेंद्र सिंह, सचेंद्र राणा आदि किसान मौजूद रहे।

उधर, भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट के किसानों ने टपरी रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की और पुलिस के रोकने के बावजूद बैरिकेडिग हटाकर स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने तीनों कृषि कानून निरस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान भाकियू बेदी के अध्यक्ष राहुल बेदी, राहुल शर्मा आदि किसान मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा. एस चन्नप्पा, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी