सहारनपुर में ब्राह्मण समाज का भारी विरोध, राकेश टिकैट का पुतला फूंका फिर कर दिया पिंडदान

अभद्र टिप्पणी से गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने सहारनपुर के छुटमल कस्‍बे में जुलूस निकाल राकेश टिकैत का भारी विरोध किया। साथ ही घास मंडी तिराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पहले पिंड दान किया और फिर नारा लगाते हुए पुतलेे को आग के हवाले कर दिया।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 06:54 PM (IST)
सहारनपुर में ब्राह्मण समाज का भारी विरोध, राकेश टिकैट का पुतला फूंका फिर कर दिया पिंडदान
सहारनपुुर में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन ।

सहारनपुर, जेएनएन। अभद्र टिप्पणी से गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने सहारनपुर के छुटमलपुर कस्‍बे में जुलूस निकाल राकेश टिकैत का भारी विरोध किया। साथ ही घास मंडी तिराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पहले पिंड दान किया और फिर नारा लगाते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इधर, तहसील पर भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेजा। 

सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज, नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा, राजीव पाराशर एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के लोग नारेबाजी करते हुए घास मंडी तिराहे पर पहुंचे। जहां दिनेश शर्मा ने पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न कराई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने साथ लाए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पुतला दहन किया। इस मौके पर अभिषेक पंडित, प्रदीप शर्मा और जितेंद्र त्यागी ने कहा कि राकेश टिकैत ने समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर हिंदू संस्कृतिक पर हमला करने का काम किया है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ब्राहमण संस्कृति और धर्म का रक्षक रहा है। सभी जाति बिरादरियों के धार्मिक संस्कार बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराता है। ऐसे में टिकैत ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सीधे सीधे धर्म पर आघात किया है। दिनेश भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कर राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान ब्रिजेश वत्स, गणेश दत्त शर्मा, नीटू पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, मलय शर्मा, गौरव शर्मा एडवोकेट, तुषार शांडिल्य, दिनेश शर्मा शेरपुर, रजत सैनी, मुकेश शांडिल्य, रजत शांडिल्य, मोनू शर्मा मंडावर, नीतिश पंडित आदि रहे।

इधर, तहसील पर प्रदर्शन के दौरान प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा के पुजारी पंडित सुरेंद्रनानंद भारद्वाज, टिंकू पंडित, ब्रह्मदत्त शर्मा, पंडित बृजेश थपियाल, अवनीश शर्मा ,पंडित राकेश, पंडित गौरव कुश, मनोज कुमार शर्मा, राधेश्याम ,सुशील शर्मा सौरभ कुश, सुखपाल , डा. मंगेश शर्मा आदि काफी ब्राह्मण समाज के लोग रहे। 

chat bot
आपका साथी